सदन के बाहर विधायक अंबा प्रसाद ने दिया धरना, कहा- बड़कागांव चिरुडीह गोलीकांड की एग्जिस्टिंग जज की अध्यक्षता में हो जांच
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः बुधवार को झारखंड विधानसभा बजट सत्र से पहले सदन के बाहर हाथों में तख्ती लेकर कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने हजारीबाग के बहुचर्चित बड़कागांव चिरूडीह गोलीकांड की एग्जिस्टिंग जज की अध्यक्षता में जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज बनने वाले लोगों को फंसाया गया है और दोषी अधिकारियों को बचाने प्रयास किया गया है. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि बड़कागांव गोलीकांड किसी से छुपा हुआ नहीं है, जहां 4 किसानों को गोली मार दी गई थी. कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों ने जनता की आवाज बनने वाले तत्कालीन विधायक और पूर्व मंत्री को फंसाने का काम किया और अधिकारियों को क्लीन चिट देने का काम किया गया है. इस मामले की एग्जिस्टिंग जज की अध्यक्षता में जांच की मांग करती हूं. वहीं उन्होंने कहा कि वो 4 किसान जो मरे थे वो कौन थे, आखिर उन्हें किसने मारा था, तत्कालीन विधायक के हाथों में तो बंदूक नहीं थी तो आखिर वह किन की गोली के शिकार हुए थे. पूरे मामले की जांच की मां करती हं. आपको बता दें कि हजारीबाग बड़कागांव चिरुडीह गोलीकांड में 22 मार्च को सुनवाई करते हुए रांची व्यवहार न्यायालय ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी को दोषी करार दिया है. जिनकी सजा के बिंदु पर 24 मार्च को सुनवाई करने की तिथि निर्धारित की गई है.