साहिबगंज में तेज गर्जन के बारिश और ओलावृष्टि, तापमान में गिरावट किया गया दर्ज - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
साहबिगंज: शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंडों में तेज गर्जन के साथ बारिश हुई. मंडरो प्रखंड में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को ठंड का एहसास हुआ. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो चार दिनों तक आकाश में बादल छाए रहेंगे. कहीं कहीं तेज गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है. मौसम वैज्ञानिक बीके मेहता ने बताया कि शुक्रवार को करीब आठ एमएम बारिश हुई है. इस बारिश से किसान मायूस हैं. लक्ष्मण यादव ने कहा कि इस बारिश से रबी फसल को नुकसान पहुंचा है. गेंहू, सरसो, मसूर, मटर, खेसारी सहित अन्य फसल पकने की कगार पर पहुंच गए हैं. ऐसी स्थिति में बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है.