एक लाख की इनामी नक्सली उषा किस्कु सहित तीन ने किया सरेंडर, जानिए किन वारदातों को दिया था अंजाम - hree Naxalites have surrendered
🎬 Watch Now: Feature Video
हजारीबाग पुलिस(Hazaribagh Police) को आज एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के सामने तीन नक्सलियों ने सरेंडर(Three Naxalites have surrendered) कर दिया है. इनमें से एक के ऊपर झारखंड सरकार(Jharkhand government) ने एक लाख का इनाम भी घोषित किया था. जिन तीन नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है उनमें 2 महिला और एक पुरुष शामिल हैं. हजारीबाग एसपी कार्तिक एस, उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद और सीआरपीएफ 22 बटालियन के पदाधिकारियों के सामने इन लोगों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें से एक है कुख्यात उषा किस्कु. उषा काफी छोटी उम्र में ही नक्सली संगठन जुड़ गई थी और एरिया कमांडर के पद तक पहुंच चुकी थी. इसके ऊपर सरकार ने एक लाख का इनाम भी घोषित किया था.