Video: देखिए, गणतंत्र दिवस को लेकर रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा के क्या हैं इंतजाम - security at ranchi airport for republic day
🎬 Watch Now: Feature Video
26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर देश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. इसके मद्देनजर राजधानी रांची में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां जो भी यात्री एयरपोर्ट पर प्रवेश कर रहे हैं, उनकी कड़ी जांच की जा रही है. वहीं विजिटर्स को एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने से साफ मना कर दिया गया है. जो भी वाहन एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश कर रहे हैं उसे जांच किए बगैर अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस को लेकर आईबी ने रिपोर्ट जारी करते हुए राज्यों के पुलिस को सचेत किया है ताकि किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधि और सुरक्षा में सेंधमारी के मामले ना देखने मिले. सीआईएसएफ के जवानों को मॉकड्रिल कर विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में जवान एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा कर सकें.