कहीं कोरोना न फैल जाए इस डर से पड़ोसियों को कुंदरिया बस्ती से पानी लेने से रोका, पीड़ित पी रहे गड्ढे का पानी - कुज्जू दक्षिणी पंचायत के कुंदरिया बस्ती
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड में कोरोना के खौफ में मानवता को शर्मसार कर दिया गया. यहां कुज्जू दक्षिणी पंचायत के कुंदरिया बस्ती के लोगों ने कोरोना का संक्रमण फैलने के शक में पड़ोसी मल्हार बस्ती के लोगों को अपने यहां से पानी लेने से रोक दिया. इससे मल्हार बस्ती के 300 लोग एक गड्ढा खोदकर उसका गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.