कोरोना के अंधकार पर भारी दीयों की रोशनी - Deepotsav in Jharkhand

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 6, 2020, 4:37 PM IST

ये तमस महामारी कोरोना वायरस का अंधेरा है और ये दीया है 130 करोड़ देशवासियों की उम्मीद. दीया झारखंड में भी जला और सवा तीन करोड़ लोगों ने देश के साथ एकजुट रहने का संदेश दिया. पीएम मोदी के आह्वान पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर आयु, वर्ग और धर्म के लोगों ने कोरोना को हराने और उसे देश से भगाने का संकल्प लिया. दीयों की टिमटिमाहट सुदूर साहिबगंज में दिखी तो जुगनूं सी चमक सिमडेगा ने भी बिखेरी. राजधानी रांची और उपराजधानी दुमका में दीपावली सा नजारा दिखा तो औद्योगिक राजधानी जमशेदपुर और कोयलांचल धनबाद में अलग अलग रोशनी एकाकार होकर ये संदेश देती दिखाई दी कि अंधेरा चाहे कितना ही घना हो, रोशनी की सिर्फ एक किरण ही काफी है. झारखंड के हर जिले, गांव, गली-मोहल्ले में जगमगाते दीयों की रोशनी में कुछ और दिखा, तो वो था लोगों के चेहरों पर कोरोना को हराने का विश्वास. झारखंड के जंगल, झरने, धरती और आकाश 9 मिनट के इस अद्भुत पहल के गवाह बने. ये पहल युगों तक याद रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.