KARAMA PUJA 2021: धनबाद में करम महोत्सव की शुरुआत, निरसा में 51 दलों ने दी नृत्य प्रस्तुति
🎬 Watch Now: Feature Video
आदिवासियों के प्रमुख पर्व करमा पूजा 2021 (KARAMA PUJA 2021) की गुरुवार को शुरुआत हो गई. तीन दिवसीय इस उत्सव को लेकर आदिवासी भाई-बहनों में उत्साह है. भाइयों की दीर्घायु के लिए तीन दिन तक पूजा-उपासना के साथ यह पर्व मनाया जाएगा. साथ ही भाई-बहन नाच-गाकर खुशियां मनाएंगे. तीसरे दिन करम डाल के विसर्जन के साथ करम पर्व संपन्न होगा.इस कड़ी में पंचेत कुड़मी विकास मोर्चा के बैनर तले निरसा विधानसभा के कलियासोल प्रखंड के बेनागोड़िया फुटबॉल मैदान में करम महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें कलियासोल प्रखंड के बेनागोड़िया बड़बाड़ी, लेदाहरिया, पतलाबाड़ी, लखीपुर, सावलापुर, दहीबाड़ी आदि गांवों से कुल 51 करम दलों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.
Last Updated : Sep 16, 2021, 1:12 PM IST