रांची: झारखंड में स्वास्थ्य मंत्री का दायित्व संभालने के बाद डॉ इरफान अंसारी ने पहली बार राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रिम्स निदेशक को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए. खुद मेडिकल की पढ़ाई कर चुके डॉ इरफान अंसारी अपने हाथ में आला लिए आज पूरे फॉर्म में थे. वे मरीजों के इलाज और उन्हें दी जा रही दवाओं की जानकारी लेते नजर आए. इस दौरान उन्होंने निदेशक डॉ राजकुमार को कई बार फटकार भी लगाई.
स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स इमरजेंसी में बेड बढ़ाने का भी निर्देश दिया. मंत्री द्वारा समीक्षा के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि दो महीने के अंदर रिम्स इमरजेंसी में बेड की संख्या 40 से बढ़ाकर 120 कर दी जाएगी. वहीं कांके विधायक और रिम्स गवर्निंग बॉडी के सदस्य सुरेश बैठा ने कहा कि अब रिम्स में लीपापोती नहीं चलेगी.
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि रिम्स सिर्फ एक अस्पताल नहीं बल्कि यह एक लाइफलाइन है, जहां पूरे राज्य से बीमार लोग बड़ी उम्मीद के साथ इलाज के लिए आते हैं. रिम्स में ज्यादातर गरीब लोग इलाज के लिए आते हैं, इसलिए निदेशक को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार झारखंड की जनता की सेवा के लिए समर्पित है और इसमें स्वास्थ्य विभाग की भूमिका काफी अहम है. रिम्स के वार्डों का निरीक्षण करने के दौरान डॉ इरफान अंसारी ने कई मरीजों से भी बात की और रिम्स में मिल रहे इलाज और सुविधाओं पर उनका फीडबैक लिया. मंत्री के दौरे के बाद कांके विधायक सुरेश बैठा और रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने मीडिया प्रतिनिधियों से भी बात की.
यह भी पढ़ें:
विभागीय अधिकारियों के साथ मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
बीजेपी नेता भानु प्रताप शाही ने मंत्री इरफान अंसारी के डॉक्टरी डिग्री पर उठाए सवाल, कह दी ये बात