CM ने किया अमृत वाहिनी वेबसाइट, ऐप और चैटबोट का लोकार्पण, ऑनलाइन मिलेगी सरकारी मेडिकल सुविधा - अमृत वाहिनी वेबसाइट और ऐप की शुरुआत
🎬 Watch Now: Feature Video
ऑनलाइन मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अमृत वाहिनी वेबसाइट, ऐप और चैटबोट का लोकार्पण किया है. अमृत वाहिनी वेबसाइट और ऐप- http;//amritvahini.in पर राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड सामान्य बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेडों के उपलब्धता की रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी. इसके साथ बेड की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी लोगों को होगी. जो संक्रमित आइसोलेशन में हैं, इसके जरिए कोरोना मेडिकल किट प्राप्त कर सकते हैं. व्हाट्स ऐप चैटबोट नंबर- 8595524447 पर ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं. इसके साथ दवाइयों, आहार चार्ट, जिला कंट्रोल रुम से संपर्क, प्लाज्मा दान, होम आइसोलेशन किट से संबंधित जानकारी प्राप्त का जा सकती है. वहीं अस्पतालों की ओर से रेमडेसिविर दवा की मांग और प्रबंधन की मॉनिटरिंग भी इसके जरिए होगी.