ETV Bharat / state

धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी और लूट की वारदातों में संलिप्त पांच आरोपी गिरफ्तार - POLICE ACTION

धनबाद पुलिस ने चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को धर दबोचा है.

Dhanbad Police Action
धनबाद पुलिस की गिरफ्त में अपराधी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 23, 2024, 9:17 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 10:43 PM IST

धनबादः एसएसपी एचपी जनार्दनन के द्वारा गठित एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. धनबाद पुलिस ने लूट और चोरी की वारदातों में शामिल आपराधिक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट और चोरी के सामान भी बरामद किए हैं. बरामद सामान में दो किलो चांदी के जेवर और चार बाइक है शामिल हैं. इनमें दो बाइक चोरी की और दो बाइक लूट की है.

गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल

डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में धनसार थाना क्षेत्र के गांधीनगर का रहने वाला रोहित कश्यप, सदर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी के चिरागोड़ा निवासी पप्पू साव, धोबी घाट का रहने वाला राजीव कुमार पासवान और सरायढेला निवासी शेखर कुमार दास शामिल है. ये सभी आरोपी चोरी और लूट की अलग-अलग घटनाओं में शामिल रहे हैं.

जानकारी देते डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम. (वीडियो-ईटीवी भारत)

दो किलो चांदी के जेवर बरामद

डीएसपी ने बताया कि पिछले दिनों सरायढेला के न्यू खुशबू अलंकार ज्वेलर्स और प्लाई संसार फर्नीचर दुकान के साथ ही एक अन्य दुकान में चोरी हुई थी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की गई करीब दो किलो चांदी के ज्वेलरी बरामद की है. साथ ही फर्नीचर दुकान का सीसीटीवी डीवीआर भी पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही चोरी की दो बाइक भी आरोपियों के पास से बरामद हुई है.

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

साथ ही पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर के रहने वाले मनीष कुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया है. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर लूट की दो बाइक बरामद की है. मनीष खुद को 12वीं कक्षा का छात्र बताता है. यह ठगी के साथ लोगों से लूटपाट करता था. डीएसपी ने बताया कि मनीष के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसके अन्य साथी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मनीष का अन्य साथी मौके से फरार हो गए. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-

जमशेदपुर में नशे के कारोबार का भंडाफोड़, लाखों की नशीली दवा समेत तीन गिरफ्तार - ILLEGAL DRUDG SELLING IN JAMSHEDPUR

गैंगस्टर प्रिंस खान पर कसता शिकंजा, एटीएस ने आवास पर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई - ATS ACTION

धनबाद में हुई पुलिस की क्राइम मीटिंग, एसएसपी ने कहा- गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ एटीएस के साथ मिलकर होगी कार्रवाई - DHANBAD POLICE MEETING

धनबादः एसएसपी एचपी जनार्दनन के द्वारा गठित एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. धनबाद पुलिस ने लूट और चोरी की वारदातों में शामिल आपराधिक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट और चोरी के सामान भी बरामद किए हैं. बरामद सामान में दो किलो चांदी के जेवर और चार बाइक है शामिल हैं. इनमें दो बाइक चोरी की और दो बाइक लूट की है.

गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल

डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में धनसार थाना क्षेत्र के गांधीनगर का रहने वाला रोहित कश्यप, सदर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी के चिरागोड़ा निवासी पप्पू साव, धोबी घाट का रहने वाला राजीव कुमार पासवान और सरायढेला निवासी शेखर कुमार दास शामिल है. ये सभी आरोपी चोरी और लूट की अलग-अलग घटनाओं में शामिल रहे हैं.

जानकारी देते डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम. (वीडियो-ईटीवी भारत)

दो किलो चांदी के जेवर बरामद

डीएसपी ने बताया कि पिछले दिनों सरायढेला के न्यू खुशबू अलंकार ज्वेलर्स और प्लाई संसार फर्नीचर दुकान के साथ ही एक अन्य दुकान में चोरी हुई थी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की गई करीब दो किलो चांदी के ज्वेलरी बरामद की है. साथ ही फर्नीचर दुकान का सीसीटीवी डीवीआर भी पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही चोरी की दो बाइक भी आरोपियों के पास से बरामद हुई है.

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

साथ ही पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर के रहने वाले मनीष कुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया है. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर लूट की दो बाइक बरामद की है. मनीष खुद को 12वीं कक्षा का छात्र बताता है. यह ठगी के साथ लोगों से लूटपाट करता था. डीएसपी ने बताया कि मनीष के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसके अन्य साथी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मनीष का अन्य साथी मौके से फरार हो गए. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-

जमशेदपुर में नशे के कारोबार का भंडाफोड़, लाखों की नशीली दवा समेत तीन गिरफ्तार - ILLEGAL DRUDG SELLING IN JAMSHEDPUR

गैंगस्टर प्रिंस खान पर कसता शिकंजा, एटीएस ने आवास पर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई - ATS ACTION

धनबाद में हुई पुलिस की क्राइम मीटिंग, एसएसपी ने कहा- गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ एटीएस के साथ मिलकर होगी कार्रवाई - DHANBAD POLICE MEETING

Last Updated : Dec 23, 2024, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.