Hanuman Jayanti in Jamtara: जामताड़ा में धूमधाम से मनाई गयी हनुमान जयंती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ - jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
जामताड़ा: जिले के श्यामपुरा में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव हनुमान जयंती काफी धूमधाम से मनायी गयी. जिले के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. इस मौके पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. जामताड़ा के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. भगवान हनुमान के जन्मोत्सव को लेकर महिला मारवाड़ी मोर्चा के सदस्यों द्वारा विशेष सुंदर पाठ का आयोजन किया गया. महिलाओं ने मंदिर परिसर में सुंदर पाठ किया और भगवान हनुमान से विशेष पूजा-अर्चना भी की. विशेष आयोजन में छप्पन प्रकार के प्रसाद का भोग हनुमान जी को लगाया गया, जो श्रद्धालुओं के बीच बांटा गया. आयोजक और श्रद्धालु भगवान हनुमान के जन्मोत्सव को लेकर कहते हैं कि प्रति वर्ष महिला मारवाड़ी मोर्चा की ओर से हनुमान जन्मोत्सव को लेकर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है और भगवान से सभी की खुशी और समृद्धि की मन्नतें मांगी जाती है. इस मौके पर लोगों का उत्साह देखने लायक था.