Jharkhand Political Crisis, बोले मंत्री बन्ना गुप्ता, सरकार में सबकुछ ठीक है - Ranchi news
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में राजनीतिक हलचल को लेकर सीएम हाउस में बैठक आयोजित की गयी है. महागठबंधन के नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं. सीएम आवास पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार में सबकुछ ठीक है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा सपने देख रही है तो देखते रहे उनके सपने मुंगेरीलाल के हसीन सपने ही साबित होंगे. उन्होंने कहा कि जब से सरकार बनी है तभी से भारतीय जनता पार्टी सरकार गिराने में लगी है लेकिन हमारी सरकार पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. 3 साल पूरा कर चुकी है और अगले 2 साल पूरा करने के बाद हम फिर से सरकार बनाकर वापस सत्ता में आएंगे. उन्होंने कहा कि यूपीए का कॉन्फिडेंस लेवल पूरा हाई है, क्योंकि हमारी सरकार तथास्तु और मजबूत है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST