Video: पलाश एनुअल फंक्शन, संगीत की धुन पर झूमे रिम्स के मेडिकल छात्र - Ranchi News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17235092-thumbnail-3x2-ranchi-dance.jpg)
रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात छात्र एंजॉय करते (RIMS Students Enjoyed at Palash Annual Function) दिखे. पलाश एनुअल फंक्शन पिछले 5 दिनों से चल रहा है. 16 दिसंबर को पलाश एनुअल फंक्शन का आखिरी दिन था. जिसको लेकर छात्रों ने बैंड का इंतजाम किया था. इस बैंड पर छात्रों का मनोरंजन करने के लिए गायक मधुर शर्मा पहुंचे थे. गाने की धुन पर छात्र भी खूब मस्ती करते देखे गए. पार्टी एंज्वॉय करने पहुंचे मेडिकल छात्रों ने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर जरूरी है क्योंकि डॉक्टर एक ऐसा पेशा होता है, जिसमें वह 24 घंटे तनाव में रहते हैं. कई बार मरीज की बीमारी का इलाज करते करते डॉक्टर कब बीमार हो जाते हैं. उन्हें पता ही नहीं चलता है. ऐसे में इस तरह के आयोजन से डॉक्टरों का स्ट्रेस कम होता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST