Video: दो साल के बाद शहरवासियों ने सड़क पर जमकर मस्ती की - बिष्टुपुर मुख्य सड़क
🎬 Watch Now: Feature Video
जमशेदपुर में जैम एट स्ट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दो साल के बाद एक बार फिर शहरवासियों ने सड़क पर टाटा स्टील और टाटा स्टील यूएसआईएल के द्वारा आयोजित जैंम एट स्ट्रीट कार्यक्रम में मस्ती की (Jam at street program organized in Jamshedpur). शहर के बिष्टुपुर मुख्य सड़क में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में खासकर युवाओं की टोली काफी संख्या मे मौजूद रहे. बढ़ती ठंड के बावजूद सुबह 6.30 से सुबह 8 बजे तक चले इस कार्यक्रम में लोग उत्साहित होकर मस्ती और धमाल मचाने के उद्देश्य से अपने अपने घरों से निकल बिष्टुपुर मुख्य सड़क पर पहुंचे. शहरवासी तनावमुक्त होकर सड़कों पर जमकर मस्ती की. यही नहीं कार्यक्रम में आयोजित तरह-तरह के खेल जैसे बैडमिंटन, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, वाली बॉल, स्केटिंग और लाइव म्यूजिक का जमकर लोग आनंद उठाते दिखे. जैम एट स्ट्रीट वाले कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से बिष्टुपुर के मुख्य संड़क को बिष्टुपुर थाना से लेकरो बिष्टुपुर के सिग्नल तक दोनों ओर से बंद कर दिया गया था ताकि सड़क में होने वाले इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की परेशानी न हो सके. जैम एट स्ट्रीट कार्यक्रम में खाने की शौकिनों के लिए तरह-तरह के व्यंजनों के कई स्टॉल लगाए गए. लोगों ने दोस्तों-परिवारों संग स्टॉल पहुंच स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST