जमशेदपुर में डांडिया नाइट का आयोजन, खूब थिरके स्वास्थ्य मंत्री, देखें वीडियो - जमशेदपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जमशेदपुरः शारदीय नवरात्रि को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है(shardiya navratri 2022 in jamshedpur). बिष्टुपुर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया नाइट (Dandiya Night in jamshedpur)में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए और जमकर आनंद लिया और कहा कि परिवार के साथ उत्साह के साथ पूजा मनाएं. पूजा पंडाल, मेला के अलावा लोग शहर में रास गरबा डांडिया का आनंद ले रहे हैं. जमशेदपुर में दुर्गा पूजा को लेकर रौनक बढ़ गई है. कोरोना काल के दो साल बाद धूमधाम के साथ लोग परिवार के साथ पूजा मना रहे हैं. इधर जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बिष्टुपुर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया में शामिल हुए और डांडिया का आनंद लिया. मंत्री को डांडिया करते देख लोगो में उत्साह बढ़ गया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि दो साल बाद पर्व त्योहार में रौनक आई है. यह पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. उन्होंने आम जनता से परिवार के साथ उत्साह पूर्वक पूजा मेला का आनंद लें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST