VIDEO: दिवाली पर आग से सावधान! प्रशासन ने दिखाए डेमो, ऐसे बचाएं जान - पलामू न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पलामू: पूरे भारत में दिवाली 2022 मानाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है. दिवाली के दौरान अक्सर पटाखा या अन्य कारणों से आगजनी की घटना होती है और बड़े हादसे का डर रहता है. पलामू में 2015 के बाद आंकड़ों की बात करें तो 270 से भी अधिक आगजनी की घटनाएं हुई है, जिसमें 45 से अधिक लोगों की जान गई. दिवाली की दौरान हुई आगजनी (Fire during Diwali) की घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई थी जबकि 17 से अधिक लोग जख्मी हुए थे. ऐसे में इन घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से भी पूरी तैयारी की जा रही है. पलामू में प्रशासनिक स्तर पर पटाखों के आग से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है (Fire prevention awareness campaign). जागरुकता अभियान में आग से बचाव के लिए डेमो दिखाया गया. अग्निशमन विभाग ने पटाखे छोड़ने के लिए गाइडलाइन जारी किया है. साथ ही लोगों से सावधानी पूर्वक पटाखा छोड़ने की अपील की है. अग्निशमन विभाग के प्रद्युम्न शर्मा ने बताया कि डेमो के माध्यम से विभाग ने आग से बचाव करने के तरीके बताए हैं. गृहणियों को बताया गया है कि सिलेंडर में आग लगने के बाद बचाव कैसे करें और उसका घरेलू तरीका क्या है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST