लालू यादव की एक और जेल यात्र शुरू, VIDEO में देखिए कोर्ट से लेकर रिम्स तक में क्या-क्या हुआ - रांची खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में रांची सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को दोषी करार दिया है. दोषी करार दिए जाने के बाद कोर्ट से लालू सीधे होटवार जेल पहुंचे, जहां से मेडिकल जांच के बाद इलाज के उन्हें रिम्स भेज दिया गया. रिम्स के पेइंग वार्ड में उन्हें भर्ती कराया गया है. जहां सात डॉक्टरों की टीम उनका इलाज करेगी. डोरंडा कोषागार मामले में मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू यादव समेत 74 को दोषी करार दियाहै. साल 1996 में रांची के डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसे बाद सीबीआई ने यह केस टेकओवर कर लिया था.. शुरूआत में कुल 170 लोग आरोपी थे. इनमें से 55 आरोपियों की मौत हो चुकी है, जबकि सात आरोपियों को सीबीआई ने सरकारी गवाह बना लिया. दो आरोपियों ने अदालत का फैसला आने के पहले ही अपना दोष स्वीकार कर लिया. छह आरोपी आज तक फरार हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST