पत्नी का काम पर जाना पसंद नहीं था, पिटाई कर वीडियो वायरल किया - पत्नी की पिटाई का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के तिरुवनंतपुरम में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की. साथ ही मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके पीछे वजह ये बताई जा रही है कि उसे पत्नी का काम पर जाना पसंद नहीं था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक घटना दो दिन पहले तिरुवनंतपुरम के पास मलयिंकीझू में हुई थी. पुलिस ने कहा कि आरोपी दिलीप नशे में घर आया और पत्नी के साथ मारपीट की और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी ली. बाद में उसकी पत्नी ने भी दिलीप के खिलाफ शिकायत की. दिलीप पर हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST