ETV Bharat / state

चाईबासा में पीएम की अपील वोकल फॉर लोकल का दिखने लगा असर, ग्रामीण महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर - Plate business in Saranda region

पीएम मोदी की वोकल फॉर लोकल अपील का असर चाईबासा में पड़ने लगा है. सारंडा वन प्रमंडल ने स्वयं समूह सहायता की महिलाओं को 20 पत्तल बनाने का मशीन दिया है, जिससे ये महिलाएं अब लाखों पत्तल बना रही हैं और आत्मनिर्भर हो रही है.

vocal for local effect in chaibasa
महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर
author img

By

Published : May 31, 2020, 7:03 AM IST

चाईबासा: लॉकडाउन के कारण पूरे देश में आर्थिक संकट गहरा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता देते हुए बढ़ाने की अपील के बाद पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत सारंडा और पोड़ाहाट के बीहड़ ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में पहल शुरू कर दी है.

देखें स्पेशल स्टोरी




वैश्विक कोरोना महामारी से देश ही नहीं पूरे विश्व की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. देश में लगे लॉकडाउन से लगभग व्यापार ठप्प हो गए है. देश मे संचालित कई कुटीर एवं लघु उद्योग बंद पड़े हैं. वहीं कई बड़ी-बड़ी फैक्ट्रीयों में ताला लगने के नौबत आ गई है. लॉकडाउन में फैक्ट्रियां बंद होने पर लाखों मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. देश के विभिन्न राज्यों से मजदूर अपने अपने गृह क्षेत्र में अपनी सुविधा अनुसार वापस लौट रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल की अपील के बाद सारंडा वन प्रमंडल ने सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में पहल करते हुए सारंडा क्षेत्र में लगभग 20 पत्तल बनाने का मशीन वितरण किया है.

vocal for local effect in chaibasa
सप्ताह में होता है लाखों पत्तल तैयार

पीएम के अपील के बाद जिला प्रशासन रेस
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है, लोकल के लिए वोकल होने की भी जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने देश की जनता से स्थानीय प्रोडक्ट को ग्लोबल बनाने की भी अपील की है, जिसे लेकर सारंडा वन प्रमंडल तेजी से काम कर रहा है. हालांकि वन प्रमंडल पहले से ही सारंडा के ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कई कार्यक्रम चला रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री के लोकल के लिए वोकल होने की जरूरत की बात कहे जाने के बाद सारंडा वन प्रमंडल इस दिशा में रेस हो चुका है.

vocal for local effect in chaibasa
महिलाएं बना रही पत्तल

कई समारोह में पत्तल का उपयोग
कोल्हान के पश्चिम सिंहभूम जिले के 700 पहाड़ियों से घिरे सारंडा वन क्षेत्र में साल के पेड़ भारी मात्रा में पाए जाते हैं. सारंडा क्षेत्र में लगभग 20 पत्तल बनाने का मशीन वितरण करने के बाद सारंडा की 20 गांव की महिला समूह प्रत्येक सप्ताह 2 लाख पत्तल का निर्माण कर रही है. सारंडा के महिलाओं के जरिेए बनाए गए पत्तल जिले के बड़े-बड़े शहरों में काफी मांगे भी बढ़ी है. महिलाओं के बनाए गए पत्तल का कई समारोह में खूब इस्तेमाल हो रहा है. उनका बनाया पत्तल जिले के चाईबासा चक्रधरपुर और उड़ीसा के राउरकेला आदि में सप्लाई किया जा रहा है.

vocal for local effect in chaibasa
महिलाएं कमा रही पैसे

महिलाओं की मदद करता है वन विभाग
शुरुआती दौर में जंगल से पत्तल लाने और तैयार कर बाजार में बेचने जाने के लिए ट्रेनों में आरपीएफ जवानों ने थोड़ा दिक्कत किया था. मनोहरपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि महिलाओं को पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर, चाईबासा और उड़ीसा राज्य के राउरकेला में बेचने जाने के क्रम में आरपीएफ जवान ट्रेनों में धरपकड़ करते थे, उस दौरान भी वन विभाग मामले को हस्तक्षेप कर महिलाओं के बनाए हुए पत्तल उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने के कार्य में भी मदद करता था.

vocal for local effect in chaibasa
रोजगार में लगी महिलाएं

इसे भी पढे़ं:- चाईबासाः दिव्यांग शिक्षक गुलशन के जज्बे को सलाम, संघर्ष कर पहुंचा कामयाबी के शिखर पर

महिलाओं की बदली जिंदगी
महिला समूह हर सप्ताह 10 हजार पत्तल बनाती है, जिसे बेचकर महिलाएं आपस में पैसे का वितरण करती है. सारंडा की महिलाएं बताती हैं कि वन विभाग के जरिये पत्तल बनाने की मशीन दिए जाने के बाद से उनकी जिंदगी बदल गई है, हर महिने वो 8 से 10 हजार रुपया कमा लेती हैं. महिलाएं अपना घर चलाने में अपने पति की मदद भी करने लगी है और वो बेहद खुश हैं.

vocal for local effect in chaibasa
लोकल फोर वोकल का असर

सारंडा वन प्रमंडल के डीएफओ रजनीश कुमार ने बताया कि सारंडा में साल और सियाल के पत्ते भारी संख्या में पाए जाते हैं, जिससे सारंडा के ग्रामीण महिलाओं के जरिये पत्तल बनाकर ओडिसा और आंध्रप्रदेश आदि राज्यों में बेचा जाता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान होटल, शादी व्याह, समारोह आदि बंद हो जाने के कारण पत्तल की बिक्री लगभग बंद हो गई.


रजनीश कुमार ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके पंचायत में ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे जा रहे हैं, उन जगहों पर सारंडा के महिलाओं के जरिये बनाए गए पत्तल की खपत की जाएगी, जिससे महिलाओं को निरंतर रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा.

चाईबासा: लॉकडाउन के कारण पूरे देश में आर्थिक संकट गहरा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता देते हुए बढ़ाने की अपील के बाद पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत सारंडा और पोड़ाहाट के बीहड़ ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में पहल शुरू कर दी है.

देखें स्पेशल स्टोरी




वैश्विक कोरोना महामारी से देश ही नहीं पूरे विश्व की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. देश में लगे लॉकडाउन से लगभग व्यापार ठप्प हो गए है. देश मे संचालित कई कुटीर एवं लघु उद्योग बंद पड़े हैं. वहीं कई बड़ी-बड़ी फैक्ट्रीयों में ताला लगने के नौबत आ गई है. लॉकडाउन में फैक्ट्रियां बंद होने पर लाखों मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. देश के विभिन्न राज्यों से मजदूर अपने अपने गृह क्षेत्र में अपनी सुविधा अनुसार वापस लौट रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल की अपील के बाद सारंडा वन प्रमंडल ने सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में पहल करते हुए सारंडा क्षेत्र में लगभग 20 पत्तल बनाने का मशीन वितरण किया है.

vocal for local effect in chaibasa
सप्ताह में होता है लाखों पत्तल तैयार

पीएम के अपील के बाद जिला प्रशासन रेस
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है, लोकल के लिए वोकल होने की भी जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने देश की जनता से स्थानीय प्रोडक्ट को ग्लोबल बनाने की भी अपील की है, जिसे लेकर सारंडा वन प्रमंडल तेजी से काम कर रहा है. हालांकि वन प्रमंडल पहले से ही सारंडा के ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कई कार्यक्रम चला रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री के लोकल के लिए वोकल होने की जरूरत की बात कहे जाने के बाद सारंडा वन प्रमंडल इस दिशा में रेस हो चुका है.

vocal for local effect in chaibasa
महिलाएं बना रही पत्तल

कई समारोह में पत्तल का उपयोग
कोल्हान के पश्चिम सिंहभूम जिले के 700 पहाड़ियों से घिरे सारंडा वन क्षेत्र में साल के पेड़ भारी मात्रा में पाए जाते हैं. सारंडा क्षेत्र में लगभग 20 पत्तल बनाने का मशीन वितरण करने के बाद सारंडा की 20 गांव की महिला समूह प्रत्येक सप्ताह 2 लाख पत्तल का निर्माण कर रही है. सारंडा के महिलाओं के जरिेए बनाए गए पत्तल जिले के बड़े-बड़े शहरों में काफी मांगे भी बढ़ी है. महिलाओं के बनाए गए पत्तल का कई समारोह में खूब इस्तेमाल हो रहा है. उनका बनाया पत्तल जिले के चाईबासा चक्रधरपुर और उड़ीसा के राउरकेला आदि में सप्लाई किया जा रहा है.

vocal for local effect in chaibasa
महिलाएं कमा रही पैसे

महिलाओं की मदद करता है वन विभाग
शुरुआती दौर में जंगल से पत्तल लाने और तैयार कर बाजार में बेचने जाने के लिए ट्रेनों में आरपीएफ जवानों ने थोड़ा दिक्कत किया था. मनोहरपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि महिलाओं को पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर, चाईबासा और उड़ीसा राज्य के राउरकेला में बेचने जाने के क्रम में आरपीएफ जवान ट्रेनों में धरपकड़ करते थे, उस दौरान भी वन विभाग मामले को हस्तक्षेप कर महिलाओं के बनाए हुए पत्तल उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने के कार्य में भी मदद करता था.

vocal for local effect in chaibasa
रोजगार में लगी महिलाएं

इसे भी पढे़ं:- चाईबासाः दिव्यांग शिक्षक गुलशन के जज्बे को सलाम, संघर्ष कर पहुंचा कामयाबी के शिखर पर

महिलाओं की बदली जिंदगी
महिला समूह हर सप्ताह 10 हजार पत्तल बनाती है, जिसे बेचकर महिलाएं आपस में पैसे का वितरण करती है. सारंडा की महिलाएं बताती हैं कि वन विभाग के जरिये पत्तल बनाने की मशीन दिए जाने के बाद से उनकी जिंदगी बदल गई है, हर महिने वो 8 से 10 हजार रुपया कमा लेती हैं. महिलाएं अपना घर चलाने में अपने पति की मदद भी करने लगी है और वो बेहद खुश हैं.

vocal for local effect in chaibasa
लोकल फोर वोकल का असर

सारंडा वन प्रमंडल के डीएफओ रजनीश कुमार ने बताया कि सारंडा में साल और सियाल के पत्ते भारी संख्या में पाए जाते हैं, जिससे सारंडा के ग्रामीण महिलाओं के जरिये पत्तल बनाकर ओडिसा और आंध्रप्रदेश आदि राज्यों में बेचा जाता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान होटल, शादी व्याह, समारोह आदि बंद हो जाने के कारण पत्तल की बिक्री लगभग बंद हो गई.


रजनीश कुमार ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके पंचायत में ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे जा रहे हैं, उन जगहों पर सारंडा के महिलाओं के जरिये बनाए गए पत्तल की खपत की जाएगी, जिससे महिलाओं को निरंतर रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.