चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बदंगांव में अवैध हब्बा-डब्बा खेल को बंद कराने पहुंची पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें थाना प्रभारी अभिजीत कुमार सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. सभी घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एएसआई विकास कुमार, पुलि जवान रोशन तिर्की भी शामिल हैं. हालांकि पुलिस टीम ने हमला करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मेले में हब्बा डब्बा खेल का किया गया था आयोजनः जानकारी के अनुसार बंदगांव थाना क्षेत्र के करिका गांव में प्रत्येक वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मेला और छऊ नृत्य का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी करिका गांव में मेला लगा था. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मेले में अवैध हब्बा डब्बा खेल का आयोजन किया जा रहा है. पुलिस टीम जब मेले में छापेमारी करने पहुंची तो हब्बा डब्बा खेल का संचालक मौका देखकर ग्रामीणों को आगे कर खुद फरार हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमले की सूचना पर जब बंदगांव थाना से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों की जान बच पाई.
पुलिस टीम पर हमले के बाद मेले में मची भगदड़ः वहीं इस दौरान मेले में भगदड़ मच गई और मेला को बंद कर दिया गया. इस मौके पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से हब्बा डब्बा का डाईस और अन्य सामग्री सहित हजारों रुपए नकद बरामद किया है. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि यह घटना बंदगांव थाना क्षेत्र के कारिका गांव की है. हाट-बाजार में अवैध रूप से हब्बा डब्बा के खेल को बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हब्बा-डब्बा संचालक और अन्य ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हालांकि पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस पर हमला करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.