ETV Bharat / state

नक्सलियों ने पुलिस जवानों को उड़ाने के लिए बिछाया था जाल, प्रेशर बम विस्फोट ने ले ली ग्रामीण की जान

पुलिस जवानों को उड़ाने के लिए बिछाए जाल में रविवार दोपहर एक ग्रामीण फंस गया. नक्सलियों के बिछाए प्रेशर बम में विस्फोट से रेंगड़ाहातु जंगल में ग्रामीण की मौत हो गई (Explosion In Pressure Bomb In Chaibasa).

explosion-in-pressure-bomb-in-chaibasa-forest
रेंगड़ाहातु जंगल में विस्फोट
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 10:36 PM IST

चाईबासा: नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु जंगल में सुरक्षाबलों को विस्फोटक से उड़ाने के लिए बिछाई गई लैंड माइन के फटने से लकड़ी काटने गये 50 वर्षीय चैतन्य कोड़ा की मौत हो गई(Explosion In Pressure Bomb In Chaibasa ). रविवार दोपहर 12 बजे घटी घटना में जंगल में बिछाए गए प्रेशर बम पर किसान का पैर पड़ने से विस्फोट हो गया था. इसमें ग्रामीण के पैर, हाथ समेत पूरे शरीर में गहरे जख्म आए थे. उसे फोर्स के जवान इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ें-पत्नी और बच्चे की चापड़ से हत्या, फिर की खुदकुशी, आदित्यपुर में सनसनीखेज वारदात



स्थानीय लोगों ने बताया कि बम विस्फोट की आवाज गांव में काफी दूर तक सुनाई दी थी. इसके बाद कुछ ग्रामीण बम धमाके वाले स्थल की ओर गए तो देखा कि एक ग्रामीण बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर पड़ा हुआ है. इसके बाद टोंटो थाने को घटना की सूचना दी गई. पुलिस और सीआरपीएफ के जवान रविवार शाम करीब चार बजे रेंगड़ाहातु गांव पहुंचे और एंबुलेंस से जख्मी ग्रामीण को चाईबासा के सदर अस्पताल लाया गया.

चैतन्य के पुत्र बहादुल कोड़ा ने बताया कि वो लोग रेंगाड़ाहातु गांव के रहने वाले हैं. उसके पिता रविवार दोपहर 12 बजे लकड़ी लाने के लिए जंगल गए थे. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पिछले दिनों हम लोगों ने आईईडी बरामद किया था. नक्सलियों ने रेंगड़ाहातु समेत अन्य स्थानों पर आइईडी बिछा रखी है. दुर्भाग्यवश ग्रामीण का पैर उस पर पड़ गया और बम धमाका हो गया. इस घटना में किसी अन्य के जख्मी होने की सूचना नहीं है.

चाईबासा: नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु जंगल में सुरक्षाबलों को विस्फोटक से उड़ाने के लिए बिछाई गई लैंड माइन के फटने से लकड़ी काटने गये 50 वर्षीय चैतन्य कोड़ा की मौत हो गई(Explosion In Pressure Bomb In Chaibasa ). रविवार दोपहर 12 बजे घटी घटना में जंगल में बिछाए गए प्रेशर बम पर किसान का पैर पड़ने से विस्फोट हो गया था. इसमें ग्रामीण के पैर, हाथ समेत पूरे शरीर में गहरे जख्म आए थे. उसे फोर्स के जवान इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ें-पत्नी और बच्चे की चापड़ से हत्या, फिर की खुदकुशी, आदित्यपुर में सनसनीखेज वारदात



स्थानीय लोगों ने बताया कि बम विस्फोट की आवाज गांव में काफी दूर तक सुनाई दी थी. इसके बाद कुछ ग्रामीण बम धमाके वाले स्थल की ओर गए तो देखा कि एक ग्रामीण बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर पड़ा हुआ है. इसके बाद टोंटो थाने को घटना की सूचना दी गई. पुलिस और सीआरपीएफ के जवान रविवार शाम करीब चार बजे रेंगड़ाहातु गांव पहुंचे और एंबुलेंस से जख्मी ग्रामीण को चाईबासा के सदर अस्पताल लाया गया.

चैतन्य के पुत्र बहादुल कोड़ा ने बताया कि वो लोग रेंगाड़ाहातु गांव के रहने वाले हैं. उसके पिता रविवार दोपहर 12 बजे लकड़ी लाने के लिए जंगल गए थे. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पिछले दिनों हम लोगों ने आईईडी बरामद किया था. नक्सलियों ने रेंगड़ाहातु समेत अन्य स्थानों पर आइईडी बिछा रखी है. दुर्भाग्यवश ग्रामीण का पैर उस पर पड़ गया और बम धमाका हो गया. इस घटना में किसी अन्य के जख्मी होने की सूचना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.