चाईबासा: चक्रधरपुर प्रखंड के कोमाय गांव निवासी 28 वर्षीय नरेश जोंको की पत्नी निर्मला जामुदा अपने बच्चे के साथ मायका पकुवाबेड़ा गांव निकली. लेकिन, रास्ते से लापता हो गई हैं. महिला के पति ने थाने में शिकायत की है. इसके बाद पुलिस खोजबीन में जुटी हैं लेकिन 18 दिनों बाद भी महिला की सुराग नहीं मिला है.
यह भी पढ़ेंःकस्तूरबा विद्यालयों में परियोजनाकर्मी ही सप्लायर, रिश्तेदारों के नाम पर बनाए फर्म
पांच मार्च से गायब है महिला
बताया जा रहा है कि 5 मार्च को कोमाय गांव से सवारी गाड़ी में बैठ कर मायके के लिए निकली थी. जब महिला घर नहीं पहुंची, तो पति नरेश जोंको और उनके परिजन ने चारों तरफ खोजबीन की. लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिली तो चक्रधरपुर थाना में सनाह दर्ज कराया है. चक्रधरपुर थाने की पुलिस महिला की मोबाइल ट्रेस कर पता लगाने की कोशिश कर रही है. इतना ही नहीं पत्नी की तलाश में पति ने चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामाड के पास पहुंचा और मदद की गुहार लगाई हैं.
दीदी से मिलने जा रही थी मायके
महिला के पति नरेश ने बताया कि पांच मार्च को पत्नी अपनी दीदी से बात की थी. इसके बाद दीदी से मिलने के लिए मायके जा रही थी. मायके जाने के बाद दो-चार दिन तक फोन नहीं आया, तो शक होने लगा. फिर ससुराल वालों से संपर्क किया, तो पता चला कि वह मायके नहीं पहुंची है. जिसके बाद उसने मामले की थाने में शिकायत की. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.