रांची: ईवीएम में बंद प्रत्याशियों के किस्मत का राज आगामी 23 नवंबर को खुलने वाला है. पहले चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होते ही सबकी नजर 23 नवंबर को होने वाली मतगणना पर टिकी रहेगी. इन सबके बीच चुनाव आयोग के द्वारा मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजमा किया गया है. पहले चरण में राज्य के 43 सीटों पर हुए मतदान के बाद ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है, जिसकी निगरानी तीसरी आंख से की जा रही है.
राज्य के सभी जिला मुख्यालय में बनाए गए ऐसे 24 मतगणना स्थल पर अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार प्रत्येक मतगणना स्थल के अंदर केंद्रीय बलों की एक कंपनी लगाई गई है. वहीं इसके बाहर राज्य पुलिस के जवान की तैनाती की गई है. मतगणना स्थल के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिसके माध्यम से पूरी निगरानी की जा रही है. इसके अलावा मतगणना स्थल पर स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर प्रत्याशियों के प्रतिनिधि के भी रहने की व्यवस्था की गई है.
रांची के पंडरा स्थित बाजार समिति में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में पहले चरण में हुए पांच विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम को रखा गया है. थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में इस स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी की जा रही है. शनिवार को सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने निरीक्षण किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए सिटी एसपी ने बताया कि केंद्रीय बलों के साथ-साथ राज्य पुलिस और जिला पुलिस के जवान को स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तैनात किया गया है.
सिटी एसपी ने बताया कि मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाई जाएगी. उन्होंने मतगणना की सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का दावा किया है. बहरहाल स्ट्रॉन्ग रूम की 24 घंटे की जा रही निगरानी का यह सिलसिला मतगणना के दिन 23 नवंबर तक चलेगा.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले सीईओ- चाक चौबंद व्यवस्था के बीच होगा पहले चरण का मतदान