ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: हिमंता बिस्वा सरमा ने बोकारो में किया रोड शो, शुक्रवार को स्कूल में होने वाली छुट्टी पर उठाए सवाल

बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने बोकारो में रोड शो और सभा किया. यहां उन्होंने शुक्रवार को स्कूलों में होने वाली छुट्टी पर सवाल उठाए.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

बोकारो: झारखंड में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार जोरों पर है. 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को बोकारो के चास में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रवींद्र पांडे के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

बोकारो में हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)

बोकारो में हिमंता बिस्वा सरमा ने आम लोगों को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने झारखंड के कुछ इलाकों में स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी दिए जाने पर सवाल उठाया है. हिमंता ने कहा है कि उनके लिए शुक्रवार की छुट्टी दी जा सकती है, तो हमारे बच्चों के लिए मंगलवार की छुट्टी भी दी जानी चाहिए.

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए अलग कक्ष बनाया गया है, तो हिन्दुओं के लिए भी हनुमान चालीसा पाठ के लिए रूम बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान हिंदुओं को जुलूस निकालने पर प्रशासन रोक लगा देता है, लेकिन मुसलमान हरवा हथियार के साथ निकलते हैं और प्रशासन उनका स्वागत करता है.

असम सीएम ने कहा कि ब्रिटिश काल से ही रविवार को स्कूल बंद होते हैं. हिन्दुओं ने मान लिया, लेकिन अब झारखंड में शुक्रवार को स्कूल बंद होना भी शुरू हो गया है. बताते चलें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा झारखंड के अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रचार के लिए बोकारो जिला पहुंचे. उन्होंने बेरमो में एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी रवींद्र पांडे के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं शाम में बोकारो के चास में रोड शो किया. हिमंता चंदनकियारी भी गए और लोगों से बीजेपी के अमर कुमार बाउरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:

अगर शुक्रवार स्कूल बंद करते हैं तो मंगलवार को भी छुट्टी देनी होगी, धनबाद में हेमंत पर भड़के हिमंता बिस्वा सरमा

Jharkhand Election 2024: जामताड़ा में खूब गरजे हिमंता, सीता सोरेन के लिए मांगे वोट

बोकारो: झारखंड में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार जोरों पर है. 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को बोकारो के चास में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रवींद्र पांडे के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

बोकारो में हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)

बोकारो में हिमंता बिस्वा सरमा ने आम लोगों को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने झारखंड के कुछ इलाकों में स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी दिए जाने पर सवाल उठाया है. हिमंता ने कहा है कि उनके लिए शुक्रवार की छुट्टी दी जा सकती है, तो हमारे बच्चों के लिए मंगलवार की छुट्टी भी दी जानी चाहिए.

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए अलग कक्ष बनाया गया है, तो हिन्दुओं के लिए भी हनुमान चालीसा पाठ के लिए रूम बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान हिंदुओं को जुलूस निकालने पर प्रशासन रोक लगा देता है, लेकिन मुसलमान हरवा हथियार के साथ निकलते हैं और प्रशासन उनका स्वागत करता है.

असम सीएम ने कहा कि ब्रिटिश काल से ही रविवार को स्कूल बंद होते हैं. हिन्दुओं ने मान लिया, लेकिन अब झारखंड में शुक्रवार को स्कूल बंद होना भी शुरू हो गया है. बताते चलें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा झारखंड के अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रचार के लिए बोकारो जिला पहुंचे. उन्होंने बेरमो में एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी रवींद्र पांडे के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं शाम में बोकारो के चास में रोड शो किया. हिमंता चंदनकियारी भी गए और लोगों से बीजेपी के अमर कुमार बाउरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:

अगर शुक्रवार स्कूल बंद करते हैं तो मंगलवार को भी छुट्टी देनी होगी, धनबाद में हेमंत पर भड़के हिमंता बिस्वा सरमा

Jharkhand Election 2024: जामताड़ा में खूब गरजे हिमंता, सीता सोरेन के लिए मांगे वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.