ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: धनवार में गरजे दीपांकर के साथ राजकुमार, कहा- भाजपा से सावधान रहने की दरकार - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

गिरिडीह के धनवार विधानसभा में भाकपा माले के राष्ट्रिय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य प्रत्याशी राजकुमार यादव के पक्ष में चुनावी सभा की.

cpi-ml-general-secratery-dipankar-bhattacharya-campaign-dhanwar
प्रत्याशी राजकुमार और बैठे माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य व अन्य (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2024, 8:36 PM IST

गिरिडीह: जिले के धनवार विधानसभा क्षेत्र के तिसरी में भाकपा माले ने चुनावी सभा की. यहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा पर सीधा हमला बोला. दीपांकर ने कहा कि केंद्र की सरकार अपने चंद पूंजीपतियों की सरकार है. इन्हें आम जनता से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने पूंजीपति दोस्तों के लिए काम करती है. दीपांकर ने कहा कि धनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी ने लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है.

सभा को संबोधित करते माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य व प्रत्याशी राजकुमार (ईटीवी भारत)

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जब पिछली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा तो भाजपा को कोसते-कोसते जीत गए. फिर कहा कि वे मर जाना पसंद करेंगे लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे. जीतने के चंद महीने बाद ही बाबूलाल भाजपा की गोद में बैठ गए. उन्होंने कहा कि भाकपा माले लोगों के हक हकूक की लड़ाई लड़ता रहा है. पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है.

वहीं, भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि जनता के हित के लिए भाकपा माले खड़ी रहती है. यहां के विधायक बाबूलाल मरांडी रहे हैं. लेकिन क्या कभी जनता के लिए बीडीओ, थानेदार से बात भी की है. राजकुमार ने कहा कि भाजपा लोगों से झूठा वादा कर रही है. कहती है कि सिलेंडर देंगे, 2100 रुपए महिलाओं को देंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि बिहार में भाजपा की सरकार है क्या वहां की लोगों को इस तरह की सुविधा मिल रही है. राजकुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन फिर से सीएम बनेंगे तो महिलाओं को 2500 रुपए प्रत्येक माह मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गृह मंत्री के सामने भाजपा में शामिल होंगे निरंजन, निशिकांत बने ड्राइवर! क्या बोले बाबूलाल मरांडी

Jharkhand Election 2024: माले प्रत्याशी के समर्थन में लक्ष्मण यादव की सभा, कहा- बीजेपी ने लोगों को बांट कर वोट लिया

Jharkhand Assembly 2024: इंडिया ब्लॉक के दो दलों की फ्रेंडली फाइट में बाबूलाल मरांडी को मिलेगा लाभ? पढ़ें रिपोर्ट

गिरिडीह: जिले के धनवार विधानसभा क्षेत्र के तिसरी में भाकपा माले ने चुनावी सभा की. यहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा पर सीधा हमला बोला. दीपांकर ने कहा कि केंद्र की सरकार अपने चंद पूंजीपतियों की सरकार है. इन्हें आम जनता से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने पूंजीपति दोस्तों के लिए काम करती है. दीपांकर ने कहा कि धनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी ने लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है.

सभा को संबोधित करते माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य व प्रत्याशी राजकुमार (ईटीवी भारत)

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जब पिछली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा तो भाजपा को कोसते-कोसते जीत गए. फिर कहा कि वे मर जाना पसंद करेंगे लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे. जीतने के चंद महीने बाद ही बाबूलाल भाजपा की गोद में बैठ गए. उन्होंने कहा कि भाकपा माले लोगों के हक हकूक की लड़ाई लड़ता रहा है. पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है.

वहीं, भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि जनता के हित के लिए भाकपा माले खड़ी रहती है. यहां के विधायक बाबूलाल मरांडी रहे हैं. लेकिन क्या कभी जनता के लिए बीडीओ, थानेदार से बात भी की है. राजकुमार ने कहा कि भाजपा लोगों से झूठा वादा कर रही है. कहती है कि सिलेंडर देंगे, 2100 रुपए महिलाओं को देंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि बिहार में भाजपा की सरकार है क्या वहां की लोगों को इस तरह की सुविधा मिल रही है. राजकुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन फिर से सीएम बनेंगे तो महिलाओं को 2500 रुपए प्रत्येक माह मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गृह मंत्री के सामने भाजपा में शामिल होंगे निरंजन, निशिकांत बने ड्राइवर! क्या बोले बाबूलाल मरांडी

Jharkhand Election 2024: माले प्रत्याशी के समर्थन में लक्ष्मण यादव की सभा, कहा- बीजेपी ने लोगों को बांट कर वोट लिया

Jharkhand Assembly 2024: इंडिया ब्लॉक के दो दलों की फ्रेंडली फाइट में बाबूलाल मरांडी को मिलेगा लाभ? पढ़ें रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.