ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: दुमका में कल्पना की अपील- आपके बारे में हेमंत ने सोचा, अब आपकी बारी - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

कल्पना सोरेन ने दुमका में दो जनसभा की. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो हेमंत सोरेन का साथ दें.

Kalpana Soren held two election rallies in Dumka
रैली को संबोधित करतीं कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2024, 6:01 PM IST

दुमकाः झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने शनिवार को दुमका के शिकारीपाड़ा और जामा विधानसभा क्षेत्र में पहुंच कर अपने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. एक तरफ उन्होंने हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनाई, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार और भाजपा की तीखी आलोचना की.

24 वर्षों में पहली बार महिलाओं के लिए कोई बेहतर योजना

कल्पना सोरेन ने शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रानीश्वर मैदान में झामुमो प्रत्याशी आलोक सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य निर्माण के 24 वर्ष हो गए पर आज तक किसी ने महिलाओं के सम्मान में कोई योजना लॉन्च नहीं किया, पर हेमंत सोरेन जो आपके बेटे हैं, आपके दादा हैं, उन्होंने आपकी चिंता की है. आपको आर्थिक सम्मान प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना धरातल पर उतारा.

लोगों को संबोधित करतीं कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

आपके खाते में इस योजना की चार माह की राशि खटाखट तरीके से पहुंच चुकी है. अगले महीने में जो राशि जाएगी वह ढाई हजार की होगी. पहले की सरकार ने यहां के विकास के लिए गंभीरता नहीं दिखाई पर आपके दादा, आपका बेटा हेमंत सोरेन ने समाज के हर वर्ग के लिए सोचा और उनके लिए विकास की योजनाएं लाई.

किसानों का दो लाख तक का ऋण माफ किया गया. सबसे बड़ी बात यह है कि लाखों का बिजली बिल तो माफ किया गया, साथ ही साथ 200 यूनिट बिजली भी फ्री कर दी गई. कल्पना सोरेन ने लोगों से यह अपील की कि जिस तरह से हेमंत सरकार ने आपके लिए काम किया है, आप आगामी 20 नवंबर को घर से निकलकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और जिस तरह से शिकारीपाड़ा से लगातार नलिन सोरेन को विधायक बनाया आप वही आशीर्वाद आलोक सोरेन को भी दें.

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज एक राजनीतिक दल अपने आप को आदिवासियों का हितेषी बता रहा है, लेकिन उन्होंने आदिवासियों के लिए कोई काम नहीं किया. केंद्र सरकार ने अगर हमें कोई चीज दी है तो वह है महंगाई. आज रोजमर्रा के समान काफी महंगे हो गए हैं. आप उनके झांसे में न आएं और तीर धनुष को चुने. इस मौके पर दुमका सांसद नलिन सोरेन और प्रत्याशी आलोक सोरेन भी मौजूद थे.

जामा विधानसभा की प्रत्याशी लुईस मरांडी के पक्ष में मांगा वोट.

शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बाद कल्पना सोरेन दुमका जिले के जामा विधानसभा क्षेत्र के लकड़जोरिया फुटबॉल मैदान में लुइस मरांडी के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों ने एक आदिवासी बेटा को जेल में डाल कर अच्छा नहीं किया. उन्हें आदिवासियों की चिंता नहीं है. उन्हें आदिवासी संस्कृति, उनकी पहचान, उनकी अस्मिता से कोई वास्ता नहीं है, लेकिन बाहर से नेता झारखंड आकर आदिवासी की बात करते हैं.

आप जानते हैं कि आप का बेटा आप का भाई मुख्यमंत्री रहते हुए केंद्र सरकार से एक लाख छत्तीस हजार करोड़ रुपए का रॉयल्टी रुपया बाकी है जिसे मांगने साहस किया है ताकि आपको अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मिल सके. नौजवानों को नौकरी, सुदूरवर्ती क्षेत्र में अच्छी सड़कें बनाई जा सके. भाजपा की सरकार 18 से 20 साल तक झारखंड में रही लेकिन विकास नहीं किया.

अगर आप जामा का विकास चाहते हैं तो आप हेमंत सोरेन के साथ डट कर खड़ा रहिए और झामुमो का साथ दीजिए. जो काम 18 से 20 साल झारखंड में भाजपा ने नहीं किया, उसे आपके हेमंत दादा आपके बेटा ने पिछले पांच साल में कर के दिखाया है. उन्होंने कहा कि मनरेगा में भी झारखंड का हजारों करोड़ का बकाया है. जिसे हेमंत सोरेन ने भुगतान करने की मांग की है. पहले चरण के मतदान में महिलाओं का अपार समर्थन मिला है और दूसरे चरण में भी इसी प्रकार का उत्साह और समर्थन की उम्मीद है. आप सभी 20 तारीख को बटन दबाकर अपने लोकप्रिय उम्मीदवार लुइस मरांडी को भारी मतों से जिताने का काम करें.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Election 2024: जमुआ में कल्पना की सभा, बोलीं- तीर धनुष में झारखंड का मान और अभिमान

Jharkhand Election 2024: धनबाद में कल्पना सोरेन की सभा, बोलीं- भाजपा द्वारा दायर पीआईएल खारिज हो गया और मंईयां जिंदाबाद हो गई

अमित शाह के किस बयान पर सांसद सरफराज अहमद ने कहा कि मजाक कर रहे हैं गृहमंत्री!

दुमकाः झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने शनिवार को दुमका के शिकारीपाड़ा और जामा विधानसभा क्षेत्र में पहुंच कर अपने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. एक तरफ उन्होंने हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनाई, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार और भाजपा की तीखी आलोचना की.

24 वर्षों में पहली बार महिलाओं के लिए कोई बेहतर योजना

कल्पना सोरेन ने शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रानीश्वर मैदान में झामुमो प्रत्याशी आलोक सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य निर्माण के 24 वर्ष हो गए पर आज तक किसी ने महिलाओं के सम्मान में कोई योजना लॉन्च नहीं किया, पर हेमंत सोरेन जो आपके बेटे हैं, आपके दादा हैं, उन्होंने आपकी चिंता की है. आपको आर्थिक सम्मान प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना धरातल पर उतारा.

लोगों को संबोधित करतीं कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

आपके खाते में इस योजना की चार माह की राशि खटाखट तरीके से पहुंच चुकी है. अगले महीने में जो राशि जाएगी वह ढाई हजार की होगी. पहले की सरकार ने यहां के विकास के लिए गंभीरता नहीं दिखाई पर आपके दादा, आपका बेटा हेमंत सोरेन ने समाज के हर वर्ग के लिए सोचा और उनके लिए विकास की योजनाएं लाई.

किसानों का दो लाख तक का ऋण माफ किया गया. सबसे बड़ी बात यह है कि लाखों का बिजली बिल तो माफ किया गया, साथ ही साथ 200 यूनिट बिजली भी फ्री कर दी गई. कल्पना सोरेन ने लोगों से यह अपील की कि जिस तरह से हेमंत सरकार ने आपके लिए काम किया है, आप आगामी 20 नवंबर को घर से निकलकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और जिस तरह से शिकारीपाड़ा से लगातार नलिन सोरेन को विधायक बनाया आप वही आशीर्वाद आलोक सोरेन को भी दें.

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज एक राजनीतिक दल अपने आप को आदिवासियों का हितेषी बता रहा है, लेकिन उन्होंने आदिवासियों के लिए कोई काम नहीं किया. केंद्र सरकार ने अगर हमें कोई चीज दी है तो वह है महंगाई. आज रोजमर्रा के समान काफी महंगे हो गए हैं. आप उनके झांसे में न आएं और तीर धनुष को चुने. इस मौके पर दुमका सांसद नलिन सोरेन और प्रत्याशी आलोक सोरेन भी मौजूद थे.

जामा विधानसभा की प्रत्याशी लुईस मरांडी के पक्ष में मांगा वोट.

शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बाद कल्पना सोरेन दुमका जिले के जामा विधानसभा क्षेत्र के लकड़जोरिया फुटबॉल मैदान में लुइस मरांडी के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों ने एक आदिवासी बेटा को जेल में डाल कर अच्छा नहीं किया. उन्हें आदिवासियों की चिंता नहीं है. उन्हें आदिवासी संस्कृति, उनकी पहचान, उनकी अस्मिता से कोई वास्ता नहीं है, लेकिन बाहर से नेता झारखंड आकर आदिवासी की बात करते हैं.

आप जानते हैं कि आप का बेटा आप का भाई मुख्यमंत्री रहते हुए केंद्र सरकार से एक लाख छत्तीस हजार करोड़ रुपए का रॉयल्टी रुपया बाकी है जिसे मांगने साहस किया है ताकि आपको अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मिल सके. नौजवानों को नौकरी, सुदूरवर्ती क्षेत्र में अच्छी सड़कें बनाई जा सके. भाजपा की सरकार 18 से 20 साल तक झारखंड में रही लेकिन विकास नहीं किया.

अगर आप जामा का विकास चाहते हैं तो आप हेमंत सोरेन के साथ डट कर खड़ा रहिए और झामुमो का साथ दीजिए. जो काम 18 से 20 साल झारखंड में भाजपा ने नहीं किया, उसे आपके हेमंत दादा आपके बेटा ने पिछले पांच साल में कर के दिखाया है. उन्होंने कहा कि मनरेगा में भी झारखंड का हजारों करोड़ का बकाया है. जिसे हेमंत सोरेन ने भुगतान करने की मांग की है. पहले चरण के मतदान में महिलाओं का अपार समर्थन मिला है और दूसरे चरण में भी इसी प्रकार का उत्साह और समर्थन की उम्मीद है. आप सभी 20 तारीख को बटन दबाकर अपने लोकप्रिय उम्मीदवार लुइस मरांडी को भारी मतों से जिताने का काम करें.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Election 2024: जमुआ में कल्पना की सभा, बोलीं- तीर धनुष में झारखंड का मान और अभिमान

Jharkhand Election 2024: धनबाद में कल्पना सोरेन की सभा, बोलीं- भाजपा द्वारा दायर पीआईएल खारिज हो गया और मंईयां जिंदाबाद हो गई

अमित शाह के किस बयान पर सांसद सरफराज अहमद ने कहा कि मजाक कर रहे हैं गृहमंत्री!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.