चाईबासा: बुधवार की शाम को टोकलो थानांतर्गत लांजी पहाड़ में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में उग्रवादियों ने आग लगा दी थी. प्रशासन घटना को लेकर सतर्क है. आज पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान, थाना प्रभारी चक्रधरपुर, चाईबासा जिला बल और जैप जवानों एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ जंगल में पैदल चलते हुए घटनास्थल तक पहुंचे.
यह भी पढ़ेंः रिम्स सहित झारखंड के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर, लोग हो रहे परेशान
नक्सल प्रभावित घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस अधीक्षक चाईबासा ने घटनास्थल का मुआयना किया. उसके बाद नजदीकी कैंप में जवानों को आवश्यक सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि यह सड़क निर्माण लांजी निवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
सड़क न रहने के कारण जब ग्रामीण बीमार होते हैं तो उन्हें खाट पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ता है. बहुत बार कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. रास्ता नहीं होने कारण अभी भी सभी ग्रामीण चुआं का पानी पीने के लिए मजबूर हैं. यह घटना नक्सलियों की बौखलाहट को दर्शाता है.
पिछले दिनों इनके विरुद्ध लगातार ऑपरेशन किया गया, जिससे इन्हें लांजी से भागना पड़ा था. यह घटना नक्सलियों के सिद्धांत और उनकी मंशा को साफ दिखाता है कि ये विकास विरोधी हैं, ग्रामीण जनता को खुशहाल नहीं देखना चाहते हैं.