चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र से चाईबासा पुलिस और गुमला पुलिस के संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य अब्दुल रहीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इससे पहले पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस कई दिनों से गुमला पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार करने की योजना बना रही थी.
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी अब्दुल रहीम अंसारी प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी का सदस्य है. अब्दुल रहीम अंसारी अपने नक्सली साथियों के लिए विस्फोटक सामग्री, डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, यूरिया आदि उपलब्ध कराने में शामिल रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी साथियों के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम देने में भी शामिल रहा है.
ये भी पढ़ें-आजीवन कारावास की सजा काट रहे नक्सली मनोज देहरी की मौत, 26 अप्रैल 2008 से जेल में था बंद
इन वारदातों में आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अब्दुल रहीम अंसारी गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बोवा ग्राम का रहने वाला है. वह गोइलकेरा थाना कुईडा स्थित पुलिस कैंप पर तीर बम से हमला करने और कैंप के पास बम लगाने की वारदात में भी अभियुक्त है. इसके साथ ही गोइलकेरा के डेरांवा ग्राम निवासी दिलबर भेंगरा का अपहरण कर हत्या करने, सोनुआ थाना क्षेत्र के केडावीर के जंगल के रास्ते पर पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य आईईडी बम लगाने , सोनुआ कुईडा मार्ग में भालूरूंगी चौक से संजय नदी के बीच रास्ते पर पुलिस को उड़ाने को लेकर 30-30 किलो का आईईडी लगाने में भी यह आरोपी है.
गुमला पुलिस के साथ चलाया अभियान
चाईबासा पुलिस कई दिनों से गुमला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने की योजना बना रही थी लेकिन अंतरजिला सीमा और क्षेत्र के दुर्गम बीहड़ जंगलों का सहारा लेकर पुलिस से बचता फिर रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए गुमला पुलिस के सहयोग से योजना बनाई गई. इसके बाद अब्दुल रहीम अंसारी को पकड़ा गया. पुलिस ने कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया है.