ETV Bharat / state

सांसद के हत्यारे की अभी तक नहीं हो पाई गिफ्तारी, परिजनों को सालों से न्याय का इंतजार - Was included as the chief guest

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सांसद सुनील महतो की हत्या 2007 में होली के दिन कर दी गई थी. सांसद की हत्या के 13 साल बीतने के बाद भी अपराधी अब तक नहीं पकड़े गए हैं. परिजनों को सालो से न्याय का इंतजार है.

murderer of the MP has not yet been arrested
परिजनों को सालो से न्याय का इंतजार
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 2:44 PM IST

पूर्वी सिंहभूम: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं में से एक जाने-माने सांसद सुनील महतो की हत्या 2007 में होली के दिन हुई थी. सांसद की हत्या होली के दिन शाम में हुई थी. होली की शाम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र के बागुड़िया गांव में फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया था. जमशेदपुर के तत्कालीन सांसद सुनील महतो अतिथि के रूप में विजेताओं को पुरस्कार देने के लिए आए थे.

ये भी पढ़ें- चाईबासा में सर्च अभियान के दौरान भारी संख्या में कारतूस बरामद, तफ्तीश में जुटी पुलिस

मुख्य अतिथि के रूप में हुए थे शामिल

फुटबॉल खेल मैदान के पास सांसद की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. इस दौरान सांसद के पहरेदार की भी हत्या हुई थी. पुलिस की तफ्तीश में हत्या के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसमें झारखंड के नक्सली रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन, असीम मंडल के हाथ होने की बात कही गई थी. सांसद की हत्या के दौरान झमुमो के जमशेदपुर के तत्कलीन जिलाध्यक्ष रेडियो सोरेन भी मौजूद थे लेकिन वो बच गए थे.

पूर्वी सिंहभूम: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं में से एक जाने-माने सांसद सुनील महतो की हत्या 2007 में होली के दिन हुई थी. सांसद की हत्या होली के दिन शाम में हुई थी. होली की शाम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र के बागुड़िया गांव में फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया था. जमशेदपुर के तत्कालीन सांसद सुनील महतो अतिथि के रूप में विजेताओं को पुरस्कार देने के लिए आए थे.

ये भी पढ़ें- चाईबासा में सर्च अभियान के दौरान भारी संख्या में कारतूस बरामद, तफ्तीश में जुटी पुलिस

मुख्य अतिथि के रूप में हुए थे शामिल

फुटबॉल खेल मैदान के पास सांसद की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. इस दौरान सांसद के पहरेदार की भी हत्या हुई थी. पुलिस की तफ्तीश में हत्या के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसमें झारखंड के नक्सली रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन, असीम मंडल के हाथ होने की बात कही गई थी. सांसद की हत्या के दौरान झमुमो के जमशेदपुर के तत्कलीन जिलाध्यक्ष रेडियो सोरेन भी मौजूद थे लेकिन वो बच गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.