चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा के जराईकेला थाना क्षेत्र के तिरिलपोसी के जंगलों में सीआरपीएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अभियान के दौरान सुरक्षा जवानों को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिले हैं. हालांकि, इस दौरान किसी नक्सली की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ेंःचाईबासा में नक्सली मंगरा चंपिया गिरफ्तार, लेवी वसूलने की बना रहा था योजना
सीआरपीएफ को सूचना मिली थी कि माओवादी तिरीलपोसी और बिटिकलसोय के जंगलों में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जमा कर रहे हैं, ताकि बड़ी घटना को अंजाम दे सकें. इस सूचना के आधार पर सीआरपीएफ 174 वाहिनी के कमांडेंट डॉ प्रेमचंद के नेतृत्व में सघन सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान में दीघा, कलियापोसी और जराईकेला सीआरपीएफ जवानों के साथ साथ चाईबासा पुलिस, जिसमें सीआरपीएफ के अधिकारी हजारी लाल, सहायक कमांडेंट वेणु बाबू, मनोज कुमार साहा, कमांडेंट महेंद्र सिंह महला, मनोहरपुर एसडीपीओ आशीष भारद्वाज शामिल थे. इसे लेकर जराइकेला थाना में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज की गई है.
बरामद हथियार व गोला बारुद
- कंट्री मेड ओल्ड सिंगल बैरल राइफल- 1
- ओल्ड कंट्री मेड पिस्टल- 1
- कंट्री मेड ग्रेनेड- 01
- कॉमर्शियल डेटोनेटर -01
- एममुनेशन 7.62 एमएम- 08
- एममुनेशन 9एमएम- 17
- मैग ऑफ एएके 47- 01
- 303 मैग- 01
- मोटोरोला वायरलेस सेट- 01
- कैमेरा फ्लैश- 01
- हाफ बर्नट वायरलेस सेट -01