ETV Bharat / state

Chaibasa News: सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को जलाया, पीएलएफआई से जुड़े हो सकते हैं घटना के तार - plfi news

चाईबासा में फिर एकबार सड़क निर्माण में लगे जेसीबी में आग लगा दी गई है. घटना बुधवार देर रात की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

JCB engaged in road construction work set on fire in Chaibasa
JCB engaged in road construction work set on fire in Chaibasa
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 12:53 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी को जलाने की खबर सामने आई है. घटना जिले मनोहरपुर-आनंदपुर की सीमा पर हुई है. पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. मामले को पीएलएफआई से जोड़ कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Naxalites Rampage in Chaibasa: नक्सलियों ने उड़ाया पंचायत भवन, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

जेसीबी को जलायाः बता दें कि मनोहरपुर-आनंदपुर सीमा थाना क्षेत्र स्थित झारबेड़ा पंचायत में सड़क निर्माण का काम चल रहा है. यही पर सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया है. जेसीबी मशीन तिलिंदीरी से रानाबुरु सड़क निर्माण कार्य मे लगा था. बुधवार की रात लगभग 11 बजे अज्ञात 4- 5 लोग कार्य स्थल पर पहुंचे और ठेकेदार की साइट पर खड़ी जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया.

पुलिस घटनास्थल के लिए रवानाः हालांकि इस घटना को पीएलएफआई से जोड़ कर देखा जा रहा है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से पुलिस घटना को लेकर फिलहाल कुछ भी नहीं कह पा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. इलाका नक्सल प्रभावित है इसलिए पुलिस पूरी एहतियात बरत रही है. पूर सावधानी के साथ पुलिस घटनास्थल के लिए निकली है. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी. अगलगी की घटना को पीएलएफआई से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन पुलिस के मौका-ए-वारदात पर पहुंचने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है या फिर अपराधियों ने. बहरहाल अगलगी की इस घटना से लोगों में दहशत है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी को जलाने की खबर सामने आई है. घटना जिले मनोहरपुर-आनंदपुर की सीमा पर हुई है. पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. मामले को पीएलएफआई से जोड़ कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Naxalites Rampage in Chaibasa: नक्सलियों ने उड़ाया पंचायत भवन, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

जेसीबी को जलायाः बता दें कि मनोहरपुर-आनंदपुर सीमा थाना क्षेत्र स्थित झारबेड़ा पंचायत में सड़क निर्माण का काम चल रहा है. यही पर सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया है. जेसीबी मशीन तिलिंदीरी से रानाबुरु सड़क निर्माण कार्य मे लगा था. बुधवार की रात लगभग 11 बजे अज्ञात 4- 5 लोग कार्य स्थल पर पहुंचे और ठेकेदार की साइट पर खड़ी जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया.

पुलिस घटनास्थल के लिए रवानाः हालांकि इस घटना को पीएलएफआई से जोड़ कर देखा जा रहा है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से पुलिस घटना को लेकर फिलहाल कुछ भी नहीं कह पा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. इलाका नक्सल प्रभावित है इसलिए पुलिस पूरी एहतियात बरत रही है. पूर सावधानी के साथ पुलिस घटनास्थल के लिए निकली है. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी. अगलगी की घटना को पीएलएफआई से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन पुलिस के मौका-ए-वारदात पर पहुंचने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है या फिर अपराधियों ने. बहरहाल अगलगी की इस घटना से लोगों में दहशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.