चाईबासा: जेटेया थाना क्षेत्र के बड़ापसिया गांव में शनिवार रात मुर्गा लेने के विवाद में गांव के ही एक व्यक्ति ने पति -पत्नी को मारकर मौत के घाट उतारा दिया, जिसके बाद अरोपी बमिया बोबोंगा फरार हो गया. रविवार सुबह ग्रामीणों ने बमिया बोबोंगा के घर के सामने बड़ापसेया के कैलास गोप और उसकी पत्नी गुरुवारी देवी की शव खुन से लथपथ देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी मुंडा तुरी बोबोंगा को दी. उन्होंने गांव पहुंचकर शव को देखा और मौके से एक डंडा खून से लथपथ पाया, जिसके बाद जेटेया थाना प्रभारी बसुदेव टोप्पो को मामले की जानकारी दी गई.
हत्या की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी के साथ प्रशिक्षु दरोगा मनीष यादव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे, जहां पुलिस ने पति-पत्नी के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटनास्थल से मिले डंडे को पुलिस ने बरामद किया. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पड़ोस के ही बमिया बोबोंगा के साथ कैलाश गोप का डेढ़ साल से घर, जमीन और मुर्गा को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार रात को कैलास और उसकी पत्नी मुर्गा वापस लेने को लेकर बमिया के घर गए थे. कैलास गोप ने बमिया पर मुर्गा खा जाने का आरोप लगाते हुए मुर्गा को वापस लौटाने को कहा, जिस पर गुस्से में बमिया बोबोंगा ने एक मोटा डंडा लेकर कैलाश और उसकी पत्नी गुरुवारी देवी के सिर पर मारकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया.
इसे भी पढे़ं:- खुले में फेंका जा रहा इस्तेमाल किया गया पीपीई किट, बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा
मृतक के चाचा गोपीनाथ गोप ने जेटेया थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी बासुदेव टोप्पो ने कहा कि यह मुर्गा और जमीन को लेकर मृतक और अरोपी के बीच ढेड साल से विवाद चल रहा था, जिसमें इस घटना को अंजाम दिया गया है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.