चाईबासा: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा बस स्टैंड से मंगलवार की रात दो नाबालिग समेत कुल 17 लड़के और लड़कियों के साथ उत्तर प्रदेश के मानव तस्कर को पकड़ा है. जिसमें 2 लड़के और 15 लड़कियां शामिल हैं. वहीं इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति को दे दी गयी.
मजदूरी कराने के लिए ले जा रहा था तमिलनाडु
नाबालिग लड़के और लड़कियों को मानव तस्कर से रेस्क्यू के लिए एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम बस स्टैंड के पास पहुंची, तो पाया कि बस स्टैंड के अंदर दो लड़के-लड़कियां एक जगह है. पुलिस टीम ने उन लोगों से पूछताछ किया गया. पूछताछ के क्रम में उत्तर प्रदेश निवासी सूरज सिंह नामक व्यक्ति ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह प्रीमियर कनिट्स अपप्रेल इंडिया तिरुपुर का एजेंट है और यहां उपस्थित सभी लड़के-लड़कियों को मजदूरी के काम कराने के लिए तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ले जाने के लिए आया है.
ये भी पढ़ें-केंद्र से सुलझा मतभेद, अमित शाह ने दिया मदद का आश्वासन: हेमंत सोरेन
पुलिस टीम की ओर से लड़के-लड़कियों को झारखंड से बाहर दूसरे राज्य ले जाने के संबंध में वैध कागज की मांग की गई. सूरज सिंह की ओर से कोई वैध कागज प्रस्तुत ना कर केवल वहां उपस्थित लड़के-लड़कियों के आधार कार्ड की छाया प्रति प्रस्तुत की. जिनमें से 2 लड़कियां नाबालिग पाई गयी. उसके पास मौजूद मोबाइल और सभी 16 आधार कार्ड की छाया प्रति को जब्त कर सूरज सिंह को मानव तस्करी के उद्देश्य से नाबालिग लड़कियों को तमिलनाडु ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दो नाबालिग लड़कियों को सीडब्ल्यूसी को उनके बेहतर पुनर्वास के लिए सुपूर्द कर दिया गया और 14 लड़के-लड़कियों को उनके घर तक सही सलामत पहुंचा दिया गया है.