चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड स्थित छोटनागरा थाना क्षेत्र के पेचा गांव में दादी-पोती की रहस्यमय तरीके से हत्या करके शव दफनाने का एक मामला प्रकाश में आया है. मृतकों में 65 वर्षीय संधू सुरीन और 17 वर्षीय सिनी सुरीन शामिल हैं.
मामले को लेकर बीते मंगलवार की सुबह पीड़ित के बेटे बाइन्डु सुरीन ने छोटनागरा थाना में एक लिखित शिकायत की थी, जिसके बाद मंगलवार की शाम को ही डीएसपी विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस दल और सीआरपीएफ 197 के जवानों ने मजिस्ट्रेट मनोहरपुर सीओ रविश राज की उपस्थिति में महिला और उसकी पोती का सड़ा-गला शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं.
क्या है मामला
घटना को लेकर संधू के बेटे बाइन्डु सुरीन ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि उसकी मां 65 वर्षीय संधू सुरीन और उसकी पोती 17 वर्षीय सिनी सुरीन की अज्ञात लोगों ने अपहरण कर हत्या करके शव छुपा दिया है. बाइन्डु ने बताया कि उसकी मां संधू अपनी पोती सिनी के साथ रहती थी, जबकि बाइन्डु बड़ाजामदा में रह कर काम कर रहा था.
उसने बताया कि बीते तीन सप्ताह से वो उन दोनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद सोमवार को राशन पहुंचाने अपने घर आया तो देखा कि घर में कोई नहीं है और घर का सामान यूं ही बिखरा हुआ है. इसके बाद उसने आस पास के लोगों से इस संबंध में पूछा तो पता चला कि तीन सप्ताह पूर्व से ही वो लोग गायब हैं, जिसके बाद उसे शक हुआ कि उन दोनों की हत्या करके शव को कहीं छुपा दिया गया है, जिसके बाद उसने मामले की शिकायत थाना में की गई.
शव बरामद करने में पुलिस को घंटों करनी पड़ी मशक्कत
मंगलवार की शाम को डीएसपी विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस और 197 सीआरपीएफ के दो टुकड़ी ने गुप्त सूचना पर मजिस्ट्रेट मनोहरपुर सीओ रविश राज सिंह की मौजूदगी में पेचा गांव के नाला किनारे जंगलों के बीच से महिला और उसकी पोती की सड़ा गला शव बरामद किया. घटना वाली जगह पूरी तरह भाकपा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जिस कारण शव को खोजने और निकालने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. साथ ही घटनास्थल तक पहुंचने के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए.
इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट- सुशांत केस की जांच सीबीआई को, पटना में दर्ज एफआईआर सही
पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने बाइन्डु के बयान पर पेचा गांव के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस घटना को अपहरण और हत्या से जोड़ कर देख रही है. शिकायत के अनुसार पांचों लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सभी नामजद आरोपी फरार हो गए हैं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
मामले को लेकर डीएसपी विमलेश त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अनुसंधान के पर ही मामले का खुलासा हो पायेगा. फिलहाल पुलिस घटना के हर एक बिंदु की गहनता से जांच कर रही है. मामले में शिकायत के आधार पर सभी पांचों लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.