चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल के बिमलगढ़ रेलवे यार्ड के पास मंगलवार की शाम करीब सात बजे एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई, जिसमें मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गई.
ये भी पढ़ें-हावड़ा-रांची-हावड़ा के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन को मिली हरी झंडी, देखिए समय सारिणी
राहत कार्य के लिए टीम रवाना
चाईबासा के चक्रधरपुर रेल मंडल के बिमलगढ़ रेलवे यार्ड के पास मंगलवार की शाम एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई, जिसमें मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गई. मालगाड़ी लौह अयस्क लेकर रेलवे यार्ड से निकल कर राउरकेला की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक मालगाड़ी पीछे की तरफ रोल डाउन हो गई, जिससे मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गई. घटना की सूचना मिलते ही राहत कार्य के लिए बंडामुंडा रेलवे यार्ड से क्रेन, कैरेज एंड वैगन, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बिमलागढ़ के लिए रवाना हुए.