ETV Bharat / state

Good Friday 2023: चाईबासा के कैथोलिक चर्च में मनाया गया गुड फ्राइडे, ईसाई धर्मावलंबियों ने प्रभु यीशु के बलिदान को किया याद - ईसा का आचरण मानव जाति का आदर्श

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में ईसाई धर्मावलंबियों ने गुड फ्राइडे मनाया. इस दौरान विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें ईसाई धर्मावलंबियों ने प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हुए विश्व शांति का संदेश दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-April-2023/jh-wes-01-good-friday-images-jh10021_07042023194626_0704f_1680876986_227.jpg
Good Friday Celebrated In Catholic Church Chaibasa
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 10:37 PM IST

चाईबासा: रोमन कैथोलिक चर्च में शुक्रवार के दिन गुड फ्राइडे मनाया गया. जिसमें सैकड़ों मसीही शामिल हुए. बाइबल की मान्यता के अनुसार कट्टर यहूदी राजाओं के द्वारा निर्मम तरीके से दी गई यातनाओं को ईसा मसीह ने पापों की क्षमा के लिए स्वीकार किया था. इस अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों ने सपरिवार ईसा के वचनों को याद करते हुए गुड फ्राइडे मनाया‌.


ये भी पढे़ं-Good Friday in Latehar: गुड फ्राइडे पर मसीही समुदाय ने किया क्रूस रास्ता का आयोजन, मानवता और सेवा का दिया गया संदेश

निकाली गई झांकी: चाईबासा के जेवियर मैदान में गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह को को सूली पर लटकाने के पूर्व कट्टर यहूदी राजाओं के द्वारा दी गई यातनाओं के घटनाक्रम की झांकियां भी प्रस्तुत की गई. झांकियों को बलिदान प्रार्थना से जोड़ा गया. इस झांकी में लुपुंगुटु, पाताहातु, जेवियर नगर, गुटुसाई, बड़बिल, सुपलसाई, शहरी क्षेत्र आदि इकाई के विश्वासियों ने क्रूस ढोकर ईसा की यातनाओं का संस्मरण प्रस्तुत किया.

ईश्वर की प्रार्थना करते रहने का दिया संदेश : इसके बाद गुड फ्राइडे पर मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. विकर जेनरल जमशेदपुर धर्म प्रांत अल्वीन सीवी ने अनुष्ठान पूरा कराया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ईसा मसीह विरोधियों द्वारा दी गई निर्मम यातनाओं के बावजूद विचलित नहीं हुए. ईसा ईश्वर से प्रार्थना करते रहे कि ये जो गलती कर रहे हैं, उन्हें क्षमा करें. क्योंकि वे नहीं जानते कि वे क्या कर रहे हैं.

नफरत हमें विकास की राह पर जाने से रोकता है: फादर निकोलस ने कहा कि ईसा का आचरण मानव जाति का आदर्श है. उनका बलिदान हमे संदेश देता है कि नफरत हमें विकास की राह पर चलने से रोकता है. इसलिए बदले की भावना और नफरत की आग से निकल कर प्रगति की उजाले के संपर्क में सदा रहने का प्रयास करें.

ईसा के बलिदान को हमेशा याद रखने का लिया प्रण: ईसाई समुदाय के लोगों ने पावन पुण्य शुक्रवार पर प्रण लिया कि वे ईसा के बलिदान को हमेशा याद रखेंगे और जीवन में प्रेम, सेवा, त्याग और क्षमा जैसी अच्छी संस्कारों के क्षत्र छाया में अपना जीवन बिताएंगे और प्रगति की ओर अग्रसर होंगे. मिस्सा प्रार्थना सभा को पल्ली के धार्मिक गीत के कोयर दल में संजीव कुमार बलमुचू, रंजीत मुंडू, रोबिन बलमुचु, कमल मिंज, रोयलेन तोपनो, अमातुस तोपनो आदि शामिल थे.

प्रार्थना सभा में ये थे उपस्थित : प्रार्थना सभा में पल्ली पुरोहित निकोलस केरकेट्टा, फादर अगस्टिन कुल्लू, फादर अनिल डांग, फादर यूजिन एक्का, सिस्टर नीलिमा केरकेट्टा, सिस्टर बलमदीना, ब्रदर अनिल कुजूर, कैथॉलिक सभा के अध्यक्ष आशीष बिरूआ, लुसी बिरुवा, किशोर तामसोय, जुलियाना देवगम, दीपिका देवगम, कल्पना देवगम, सुषमा देवगम, प्रफुल्लित गागराई, रश्मि गागराई, मालती सिंकू, सीमा हेम्ब्रम, ज्योति पुरती, ब्रजमोहन तामसोय, जेम्स गागराई, सिरिल सुम्बरुई, जेम्स सोय, लेयोनार्ड तोपनो, पैडरिक कुजूर, फ्रांसिस देवगम, गब्रिएल सुंडी, जगरानी सुंडी, वीरेंद्र कुजूर, अंथोनी मिंज, पासिंह सावैयां, कमला उगुरसु़ंडी, अनिला सुंडी, नवनीत बागे, राकेश मिंज, फुलजेम्स डाहंगा, नवीन कुजूर, सालुका देवगम, अनिल बारी समेत काफी संख्या में ईसाई समुदाय के बच्चे और महिलाएं उपस्थित थे.

चाईबासा: रोमन कैथोलिक चर्च में शुक्रवार के दिन गुड फ्राइडे मनाया गया. जिसमें सैकड़ों मसीही शामिल हुए. बाइबल की मान्यता के अनुसार कट्टर यहूदी राजाओं के द्वारा निर्मम तरीके से दी गई यातनाओं को ईसा मसीह ने पापों की क्षमा के लिए स्वीकार किया था. इस अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों ने सपरिवार ईसा के वचनों को याद करते हुए गुड फ्राइडे मनाया‌.


ये भी पढे़ं-Good Friday in Latehar: गुड फ्राइडे पर मसीही समुदाय ने किया क्रूस रास्ता का आयोजन, मानवता और सेवा का दिया गया संदेश

निकाली गई झांकी: चाईबासा के जेवियर मैदान में गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह को को सूली पर लटकाने के पूर्व कट्टर यहूदी राजाओं के द्वारा दी गई यातनाओं के घटनाक्रम की झांकियां भी प्रस्तुत की गई. झांकियों को बलिदान प्रार्थना से जोड़ा गया. इस झांकी में लुपुंगुटु, पाताहातु, जेवियर नगर, गुटुसाई, बड़बिल, सुपलसाई, शहरी क्षेत्र आदि इकाई के विश्वासियों ने क्रूस ढोकर ईसा की यातनाओं का संस्मरण प्रस्तुत किया.

ईश्वर की प्रार्थना करते रहने का दिया संदेश : इसके बाद गुड फ्राइडे पर मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. विकर जेनरल जमशेदपुर धर्म प्रांत अल्वीन सीवी ने अनुष्ठान पूरा कराया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ईसा मसीह विरोधियों द्वारा दी गई निर्मम यातनाओं के बावजूद विचलित नहीं हुए. ईसा ईश्वर से प्रार्थना करते रहे कि ये जो गलती कर रहे हैं, उन्हें क्षमा करें. क्योंकि वे नहीं जानते कि वे क्या कर रहे हैं.

नफरत हमें विकास की राह पर जाने से रोकता है: फादर निकोलस ने कहा कि ईसा का आचरण मानव जाति का आदर्श है. उनका बलिदान हमे संदेश देता है कि नफरत हमें विकास की राह पर चलने से रोकता है. इसलिए बदले की भावना और नफरत की आग से निकल कर प्रगति की उजाले के संपर्क में सदा रहने का प्रयास करें.

ईसा के बलिदान को हमेशा याद रखने का लिया प्रण: ईसाई समुदाय के लोगों ने पावन पुण्य शुक्रवार पर प्रण लिया कि वे ईसा के बलिदान को हमेशा याद रखेंगे और जीवन में प्रेम, सेवा, त्याग और क्षमा जैसी अच्छी संस्कारों के क्षत्र छाया में अपना जीवन बिताएंगे और प्रगति की ओर अग्रसर होंगे. मिस्सा प्रार्थना सभा को पल्ली के धार्मिक गीत के कोयर दल में संजीव कुमार बलमुचू, रंजीत मुंडू, रोबिन बलमुचु, कमल मिंज, रोयलेन तोपनो, अमातुस तोपनो आदि शामिल थे.

प्रार्थना सभा में ये थे उपस्थित : प्रार्थना सभा में पल्ली पुरोहित निकोलस केरकेट्टा, फादर अगस्टिन कुल्लू, फादर अनिल डांग, फादर यूजिन एक्का, सिस्टर नीलिमा केरकेट्टा, सिस्टर बलमदीना, ब्रदर अनिल कुजूर, कैथॉलिक सभा के अध्यक्ष आशीष बिरूआ, लुसी बिरुवा, किशोर तामसोय, जुलियाना देवगम, दीपिका देवगम, कल्पना देवगम, सुषमा देवगम, प्रफुल्लित गागराई, रश्मि गागराई, मालती सिंकू, सीमा हेम्ब्रम, ज्योति पुरती, ब्रजमोहन तामसोय, जेम्स गागराई, सिरिल सुम्बरुई, जेम्स सोय, लेयोनार्ड तोपनो, पैडरिक कुजूर, फ्रांसिस देवगम, गब्रिएल सुंडी, जगरानी सुंडी, वीरेंद्र कुजूर, अंथोनी मिंज, पासिंह सावैयां, कमला उगुरसु़ंडी, अनिला सुंडी, नवनीत बागे, राकेश मिंज, फुलजेम्स डाहंगा, नवीन कुजूर, सालुका देवगम, अनिल बारी समेत काफी संख्या में ईसाई समुदाय के बच्चे और महिलाएं उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.