चाईबासा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास एक दिवसीय दौरे पर चाईबासा पहुंचे, जहां उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. राज्य में राजनीतिक उठापटक और वर्तमान स्थिति के बीच रघुवर दास ने साफ लफ्जों में कहा, कि यदि राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो 'हो समुदाय और मुंडा समाज' को प्राथमिकता दी जाएगी. रघुवर दास ने कहा कि मौजूदा सरकार राज्य में सिर्फ भ्रष्टाचार और लूट मचा रही है, कांग्रेस और जेएमएम मिलकर खनिज संपदा का दोहन कर रही है.
इसे भी पढे़ं: थाना प्रभारियों के सहयोग से चल रहा अवैध माइनिंग का खेल, राज्य को हो रहा राजस्व का नुकसान: पूर्व सीएम
हेमंत सरकार पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कई आरोप लगाए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली दौरे को लेकर उन्होंने यह संकेत दिया है, कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को सरकार बनाने का अवसर मिलता है, तो हम हो समाज और मुंडा समाज को पहली प्राथमिकता देंगे.
सीएम हेमंत हिसाब पहुंचाने गए दिल्ली: रघुवर दास
रघुवर दास ने पत्रकारों से बात करते हुए यह भी कहा कि राज्य में जल्द ही एक बड़ा बदलाव हो सकता है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के विधायक भी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, कि संथाल परगना, कोल्हान प्रमंडल आदि क्षेत्रों में खनिज संपदा का दोहन हो रहा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अपने पुराने इतिहास को दोहरा रही है, जिस तरह इनकी पिछली सरकार में एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाकर लूट, भ्रष्टाचार किया गया और दिल्ली दरबार में पैसे पहुंचाए गए, वैसा ही खेल फिर से चल रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर भी आरोप लगाया है कि वह हिसाब-किताब देने दिल्ली गए हैं.
इसे भी पढे़ं: गजराज की धमकः स्कूल कैंपस में घुसा जंगली हाथियों का झुंड, तीन दरवाजे को किया क्षतिग्रस्त
लक्ष्मण गिलुआ को दी श्रद्धांजलि
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास चक्रधरपुर स्थित पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के आवास पर पहुंचे और उनकी तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उन्होंने लक्ष्मण गिलुआ की पत्नी से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और कहा की बीजेपी हर सुख-दुख में उनके साथ है. रघुवर दास ने कहा की लक्ष्मण गिलुआ एक लोकप्रिय नेता थे, उन्होंने गरीबों, शोषितों और वंचित की सेवा में अपना जीवन लगा दिया, उनके कार्यों को लोग कभी भुला नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि लक्ष्मण गिलुआ का सपना था की चक्रधरपुर एक अलग जिला बने, उनके सपने को बीजेपी जरूर पूरा करेगी.