ETV Bharat / state

चाईबासा: जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक, पट्टा आवेदनों की समीक्षा - east singhbhum news

चाईबासा में वनाधिकार को लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला अधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों की उपस्थित में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा और सामुदायिक वनाधिकार पट्टा के आवेदनों की समीक्षा की गई.

forest-rights-committee-held-meeting-in-chaibasa
जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 2:30 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम में कोल्हान, सारंडा, पोड़ाहाट के वन प्रमंडल पदाधिकारी समेत जिले के पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति ने अग्रसारित सभी आवेदनों का समीक्षा की.

जिला उपायुक्त अरवा राजकमल

जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि राज्य सरकार ने ये निर्देश दिया है कि जिले में वनाधिकार पाने के लिए जो भी व्यक्ति योग्य हैं तो सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर नियमानुसार सभी को अच्छादित किया जाए. उन्होंने बताया कि बैठक में पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल की ग्रामसभा के माध्यम से कुल 431 व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा एवं 11 सामुदायिक वनाधिकार पट्टा के आवेदनों की समीक्षा की गई.

इसे भी पढ़ें- लातेहारः पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

10 गांव को मिलेगा सामुदायिक वनाधिकार पट्टा का लाभ

उपायुक्त ने कहा कि प्राप्त 11 सामुदायिक वनाधिकार पट्टा के आवेदनों का जांच करते हुए कुल 10 सामुदायिक वनाधिकार पट्टा को स्वीकृति दी गई है. जिसमें 400 हेक्टेयर (1,000 एकड़ से अधिक) की भूमि पर करीब 10 गांव के लोगों को सामुदायिक वनाधिकार पट्टा का लाभ दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 500 से अधिक व्यक्ति, परिवार जो वनाधिकार समिति में शामिल हैं. प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से वन भूमि पर आश्रित हैं वैसे लोगों को वन अधिकार पट्टा का लाभ मिलेगा.

बैठक में मिले 431 व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा के आवेदन

इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि बैठक में कुल 431 व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा के आवेदनों में से कुछ को जांच का जरूरत है. आलोक में ए.सी.एफ एवं संबंधित अंचलाधिकारी के माध्यम से इसे जांच करवाया जाएगा. जांच के बाद इसे योग्य पाए जाने वाले सभी आवेदनों को अगले निर्धारित बैठक में स्वीकृति दी जाएगी.

21 दिसंबर को होगी अगली बैठक

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की अगली बैठक 21 दिसंबर को होगी. आज के बैठक में ज्यादा मामले पोड़ाहाट- चक्रधरपुर अनुमंडल से ही मिले हैं. सदर चाईबासा और जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में आवेदन प्राप्त होने का सिलसिला जारी है. सभी आवेदनों पर अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति की तय बैठक के बाद आवेदनों पर जिला स्तरीय वनाधिकार समिति के साथ विचार करते हुए अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम में कोल्हान, सारंडा, पोड़ाहाट के वन प्रमंडल पदाधिकारी समेत जिले के पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति ने अग्रसारित सभी आवेदनों का समीक्षा की.

जिला उपायुक्त अरवा राजकमल

जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि राज्य सरकार ने ये निर्देश दिया है कि जिले में वनाधिकार पाने के लिए जो भी व्यक्ति योग्य हैं तो सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर नियमानुसार सभी को अच्छादित किया जाए. उन्होंने बताया कि बैठक में पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल की ग्रामसभा के माध्यम से कुल 431 व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा एवं 11 सामुदायिक वनाधिकार पट्टा के आवेदनों की समीक्षा की गई.

इसे भी पढ़ें- लातेहारः पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

10 गांव को मिलेगा सामुदायिक वनाधिकार पट्टा का लाभ

उपायुक्त ने कहा कि प्राप्त 11 सामुदायिक वनाधिकार पट्टा के आवेदनों का जांच करते हुए कुल 10 सामुदायिक वनाधिकार पट्टा को स्वीकृति दी गई है. जिसमें 400 हेक्टेयर (1,000 एकड़ से अधिक) की भूमि पर करीब 10 गांव के लोगों को सामुदायिक वनाधिकार पट्टा का लाभ दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 500 से अधिक व्यक्ति, परिवार जो वनाधिकार समिति में शामिल हैं. प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से वन भूमि पर आश्रित हैं वैसे लोगों को वन अधिकार पट्टा का लाभ मिलेगा.

बैठक में मिले 431 व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा के आवेदन

इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि बैठक में कुल 431 व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा के आवेदनों में से कुछ को जांच का जरूरत है. आलोक में ए.सी.एफ एवं संबंधित अंचलाधिकारी के माध्यम से इसे जांच करवाया जाएगा. जांच के बाद इसे योग्य पाए जाने वाले सभी आवेदनों को अगले निर्धारित बैठक में स्वीकृति दी जाएगी.

21 दिसंबर को होगी अगली बैठक

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की अगली बैठक 21 दिसंबर को होगी. आज के बैठक में ज्यादा मामले पोड़ाहाट- चक्रधरपुर अनुमंडल से ही मिले हैं. सदर चाईबासा और जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में आवेदन प्राप्त होने का सिलसिला जारी है. सभी आवेदनों पर अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति की तय बैठक के बाद आवेदनों पर जिला स्तरीय वनाधिकार समिति के साथ विचार करते हुए अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.