ETV Bharat / state

चाईबासा में घूम रहा है जंगली भालू, वन विभाग ने किया अलर्ट - Jharkhand News

चाईबासा में जंगली भालू घुस गया है, जिसने 4 लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया है. घटना से लोग दहशत में हैं. इसे लेकर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. इधर वन विभाग की एक्सपर्ट टीम Wild bear को पकड़ने में जुटी हुई है.

Wild bear in Chaibasa
Wild bear in Chaibasa
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 7:40 PM IST

चाईबासा: शहर में जंगली भालू घुस गया है (Wild bear in Chaibasa), जिसने 4 लोगों को घायल भी कर दिया है. इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोग काफी डरे सहमे हुए हैं. इसे लेकर वन विभाग और प्रशासन सतर्क है. वन विभाग ने मंगलवार को भालू को पकड़ने के लिए अभियान भी चलाया, लेकिन घंटो मशक्कत के बाद भी विभाग असफल रहा. हालांकि, वन विभाग के कर्मियों ने संदेह के आधार पर भालू के आने जाने के रास्ते पर बांस से बैरिकेडिंग कर दी. इसके बावजूद बुधवार की सुबह भी शौच के लिए गई कुछ महिलाओं पर भालू द्वारा हमला करने की बात चर्चा में है.

इसे भी पढ़ें: चाईबासा के रिहायशी इलाके में जंगली भालू का उत्पात, हमले में चार लोग जख्मी

वन विभाग ने किया अलर्ट: सदर एसडीओ सशिंद्र बड़ाईक ने सूचना जारी कर सभी से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 'वन प्रमंडल चाईबासा के द्वारा सूचित किया गया है कि धोबी तलाब और गांधी टोला में जंगल से भटक कर 3-4 भालू घूम रहे हैं. एक भालू ने 4 लोगों को पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया है. जंगली भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम के द्वारा जमशेदपुर से एक्सपर्ट टीम बुलाई गई है. लोगों में दहशत का माहौल है. गांधी टोला में टीपी साव की खाली जमीन से भालू को सुरक्षित निकालने के लिए एक्सपर्ट टीम मुस्तैद गई है. प्रशासन की ओर से बराबर माइकिंग कर सूचना दी जा रही है कि गांधी टोला में अनावश्यक रूप से इधर-उधर घूमने ना निकले और अपने घर में ही रहे सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग भी की गई है.'

विभाग ने जारी किया नंबर: लोगों को अलर्ट करने के साथ-साथ वन प्रमंडल चाईबासा की ओर से दो नंबर 8987790367 और 9431402051 जारी किया गया है. नंबर जारी कर विभाग ने आम जनता से अपील की है कि प्रतिबंधित जगह के आसपास अनावश्यक रूप से ना जाएं और जरूरत पड़ने पर दिए गए मोबाइल नंबर पर सूचित करें.


लोगों में भय का माहौल: फिलहाल वन विभाग के कर्मियों द्वारा अब तक भालू को नहीं पकड़े जाने को लेकर लोग काफी भयभीत हैं. चाईबासा शहर के गांधी टोला और आसपास के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. लोगों ने अहले सुबह और अंधेरा होने के बाद अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है.

चाईबासा: शहर में जंगली भालू घुस गया है (Wild bear in Chaibasa), जिसने 4 लोगों को घायल भी कर दिया है. इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोग काफी डरे सहमे हुए हैं. इसे लेकर वन विभाग और प्रशासन सतर्क है. वन विभाग ने मंगलवार को भालू को पकड़ने के लिए अभियान भी चलाया, लेकिन घंटो मशक्कत के बाद भी विभाग असफल रहा. हालांकि, वन विभाग के कर्मियों ने संदेह के आधार पर भालू के आने जाने के रास्ते पर बांस से बैरिकेडिंग कर दी. इसके बावजूद बुधवार की सुबह भी शौच के लिए गई कुछ महिलाओं पर भालू द्वारा हमला करने की बात चर्चा में है.

इसे भी पढ़ें: चाईबासा के रिहायशी इलाके में जंगली भालू का उत्पात, हमले में चार लोग जख्मी

वन विभाग ने किया अलर्ट: सदर एसडीओ सशिंद्र बड़ाईक ने सूचना जारी कर सभी से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 'वन प्रमंडल चाईबासा के द्वारा सूचित किया गया है कि धोबी तलाब और गांधी टोला में जंगल से भटक कर 3-4 भालू घूम रहे हैं. एक भालू ने 4 लोगों को पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया है. जंगली भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम के द्वारा जमशेदपुर से एक्सपर्ट टीम बुलाई गई है. लोगों में दहशत का माहौल है. गांधी टोला में टीपी साव की खाली जमीन से भालू को सुरक्षित निकालने के लिए एक्सपर्ट टीम मुस्तैद गई है. प्रशासन की ओर से बराबर माइकिंग कर सूचना दी जा रही है कि गांधी टोला में अनावश्यक रूप से इधर-उधर घूमने ना निकले और अपने घर में ही रहे सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग भी की गई है.'

विभाग ने जारी किया नंबर: लोगों को अलर्ट करने के साथ-साथ वन प्रमंडल चाईबासा की ओर से दो नंबर 8987790367 और 9431402051 जारी किया गया है. नंबर जारी कर विभाग ने आम जनता से अपील की है कि प्रतिबंधित जगह के आसपास अनावश्यक रूप से ना जाएं और जरूरत पड़ने पर दिए गए मोबाइल नंबर पर सूचित करें.


लोगों में भय का माहौल: फिलहाल वन विभाग के कर्मियों द्वारा अब तक भालू को नहीं पकड़े जाने को लेकर लोग काफी भयभीत हैं. चाईबासा शहर के गांधी टोला और आसपास के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. लोगों ने अहले सुबह और अंधेरा होने के बाद अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.