चाईबासा: बंदगांव में गुरुवार देर रात एक जंगली हाथी ने कुचलकर एक ग्रामीण की जान ले ली. ग्रामीण की मौत की खबर सुनते ही विधायक सुखराम उरांव मौके पर पहुंचे और मृतक मुंडू के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को आर्थिक सहयोग भी किया. इसके बाद विधायक चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और मृतक का पोस्टमार्टम कराया. इस दौरान जिला परिषद सदस्य जस्फीन भी मौजूद थी.
यह भी पढ़ें: पत्नी, दो बच्चों और ट्यूशन टीचर की हत्या का आरोपी दीपक गिरफ्त से बाहर, पुलिस ने जारी किया इश्तेहार
गांव में हाथियों का आतंक
बता दें कि पिछले दो दिनों में जंगली हाथी ने दो ग्रामीणों की कुचलकर जान ले ली है. विधायक ने घटना पर शोक जताया है और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग को विशेष ध्यान देने का निर्देश भी दिया है. मौके पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों से भी विधायक ने बात कर क्षतिपूर्ति राशि जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मिलेंगे. वन विभाग की ओर से भी विधायक सुखराम उरांव को आश्वस्त किया गया कि जल्द मृतक के परिजनों को क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी.
दहशत के साये में जी रहे ग्रामीण
मिली जानकारी के मुताबिक बंदगांव प्रखंड के बंदगांव पंचायत के अंतर्गत टिंडा गांव में हाथियों द्वारा कुचलने से ग्रामीण मुंडा माइकल मुंडू की मौत हो गई थी. इसके अलावा बंदगांव प्रखंड के जलासर पंचायत के टुटीकेल गांव में महुआ चुन रही ग्रामीण महिला बुधनी लुगुन को हाथियों ने कुचल दिया था. जंगली हाथियों के उत्पात से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द हाथी को भगाने की मांग की है.