ETV Bharat / state

Chaibasa News: कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने की शिरकत, 10 हजार से अधिक युवाओं को सौंपा ऑफर लेटर - डीसी अनन्य मित्तल

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाईबासा में आयोजित कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के बीच ऑफर लेटर के वितरण किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-August-2023/jh-wes-02-cm-hemant-soren-inaugurated-kolhan-divisional-level-employment-fair-cum-offer-letter-distribution-program-image-jh10021_18082023142310_1808f_1692348790_403.jpg
CM Hemant Soren In Chaibasa
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 5:46 PM IST

चाईबासा : श्रम विभाग के द्वारा आयोजित कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 10,200 युवाओं को ऑफर लेटर सौंपा. इसके पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कोल्हान प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता, पश्चिमी सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा, विधायक सुखराम उरांव, विधायक निरल पूर्ति, विधायक दीपक बिरुआ, विधायक सोनाराम सिंकु समेत कई विधायक भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-Naxalites In Chaibasa: भाकपा माओवादी की बड़ी साजिश को पुलिस ने किया विफल, आईईडी बम लगाने वाले पांच नक्सली गिरफ्तार

अभ्यर्थियों में दिखा गजह का उत्साहः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रम विभाग के नियोजनालयों में निबंधित बेरोजगारों और कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित युवाओं को ऑफर लेटर सौंपा. टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित प्रमंडलीय रोजगार मेला में मुख्यमंत्री नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के प्रभावी होने के बाद कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत झारखंड राज्य के निजी क्षेत्रों में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन तदर्थ बिरसा योजना अंतर्गत झारखंड कौशल विकास मिशन तहत संचालित विभिन्न कौशल विकास केंद्रों से प्रशिक्षित इन प्रशिक्षुओं के बीच ऑफर लेटर का वितरण किया. ऑफर लेटर मिलने की खुशी अभ्यर्थियों के चेहरे पर साफ झलक रही थी.

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के दिखे पुख्ता इंतजामः वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे. कार्यक्रम स्थल पर चारों तरफ विधि-व्यवस्था में मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. कार्यक्रम स्थल पहुंचने वाले लोगों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था. आयुक्त मनोज कुमार, पश्चिमी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल और एसपी आशुतोष शेखर खुद व्यवस्था की निगरानी में लगे हुए थे.

चाईबासा : श्रम विभाग के द्वारा आयोजित कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 10,200 युवाओं को ऑफर लेटर सौंपा. इसके पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कोल्हान प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता, पश्चिमी सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा, विधायक सुखराम उरांव, विधायक निरल पूर्ति, विधायक दीपक बिरुआ, विधायक सोनाराम सिंकु समेत कई विधायक भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-Naxalites In Chaibasa: भाकपा माओवादी की बड़ी साजिश को पुलिस ने किया विफल, आईईडी बम लगाने वाले पांच नक्सली गिरफ्तार

अभ्यर्थियों में दिखा गजह का उत्साहः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रम विभाग के नियोजनालयों में निबंधित बेरोजगारों और कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित युवाओं को ऑफर लेटर सौंपा. टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित प्रमंडलीय रोजगार मेला में मुख्यमंत्री नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के प्रभावी होने के बाद कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत झारखंड राज्य के निजी क्षेत्रों में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन तदर्थ बिरसा योजना अंतर्गत झारखंड कौशल विकास मिशन तहत संचालित विभिन्न कौशल विकास केंद्रों से प्रशिक्षित इन प्रशिक्षुओं के बीच ऑफर लेटर का वितरण किया. ऑफर लेटर मिलने की खुशी अभ्यर्थियों के चेहरे पर साफ झलक रही थी.

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के दिखे पुख्ता इंतजामः वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे. कार्यक्रम स्थल पर चारों तरफ विधि-व्यवस्था में मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. कार्यक्रम स्थल पहुंचने वाले लोगों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था. आयुक्त मनोज कुमार, पश्चिमी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल और एसपी आशुतोष शेखर खुद व्यवस्था की निगरानी में लगे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.