पलामूः प्रेमिका दूसरी शादी कर रही थी, प्रेमी उसको ऐसा करने से मना कर रहा था. इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गयी और यह बहस इतनी बढ़ गयी कि गुस्से में आकर प्रेमिका ने प्रेमी को गाली दे दी. गाली के बाद गुस्से में प्रेमी ने प्रेमिका की खौफनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया. पलामू के रेल थाना क्षेत्र के केतात में हुए श्वेता उर्फ रूबी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने पूरे मामले में श्वेता के प्रेमी विकास को गिरफ्तार किया है.
विकास, श्वेता की अपनी भाभी का भाई है. केतात में गुरुवार को गांव में ही लहसुन के खेत में शव बरामद हुआ था. श्वेता के गले में गहरे जख्म के निशान थे. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए श्वेता के प्रेमी विकास को गिरफ्तार किया है.
पलामू के एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग में श्वेता की हत्या हुई है. उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. घटना के दिन श्वेता और उसके प्रेमी के बीच बहस हुई थी. इसी बहस के बाद विकास ने उसकी हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि पूछताछ में विकास ने बताया है कि श्वेता ने उसे गाली दी थी, जिसके बाद उसे गुस्सा आ गया था और फिर उसने यह कदम उठाया.
2020 में श्वेता ने की थी लव मैरेज, बाद में पति से हुई थी अलग
2020 में श्वेता ने रेहला थाना क्षेत्र के ही एक युवक के साथ प्रेम विवाह किया था. बाद में दोनों के बीच विवाद हुआ और दोनों अलग हो गए थे. इधर श्वेता दूसरी शादी करने वाली थी. श्वेता का प्रेम संबंध अपने भाभी के भाई विकास के साथ भी चल रहा था. घटना के दिन विकास श्वेता से मिलने पहुंचा था और रात में दोनों के बीच बहस हुई थी. श्वेता के भाई और पिताजी बाहर मजदूरी करते हैं.
यह भी पढ़ें:
रांची में लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की पूर्व प्रेमी की हत्या, उसके ऊपर खर्च किए गए पैसों की कर रहा था मांग
सहेली संग मिलकर प्रेमिका ने की थी प्रेमी की हत्या, अब जेल में कटेगी जिंदगी - Dumka court sentenced culprits