चाईबासा: झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने सपरिवार जिले के बंदगांव प्रखंड स्थित हिरणी जलप्रपात का भ्रमण किया है. प्रोटोकॉल के तहत जिला उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा और व्यवहार न्यायालय के रजिस्ट्रार, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चक्रधरपुर ने मुख्य न्यायाधीश का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.
ये भी पढ़े- ETV BHARAT से विधायक नलिन सोरेन की खास बातचीत, गिनाई हेमंत सरकार की उपलब्धियां
भ्रमण के क्रम में मुख्य न्यायाधीश की ओर से वहां मौजूद पर्यटन विभाग के पर्यटक मित्र से वार्ता करते हुए जलप्रपात के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली गई. इसके साथ ही उन्होंने हिरणी जलप्रपात के प्रबंधन समिति की साफ-सफाई बनाए रखने के लिए सराहना की.