चाईबासा: मनोहरपुर प्रखंड के डिम्बुली पंचायत में मनरेगा योजनाओं की जांच करने के दौरान चाईबासा लोकपाल अरुणाभा कर व मनोहरपुर बीडीओ हादसे का शिकार हो गए. डिम्बुली गांव के जारिका टोला के पास नाला पर वर्षों पुराना लकड़ी के बने पुल से अनियंत्रित होकर लगभग 10 फुट नीचे गड्ढे में (injured after falling from wooden bridge) गिर गए. घटना में लोकपाल व बीडीओ दोनों आंशिक रूप से घायल हो गए.
चाईबासा में लोकपाल और मनोहरपुर बीडीओ लकड़ी पुल से गिरकर जख्मी (Chaibasa Lokpal and Manoharpur BDO injured) हो गए. इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद प्रखंडकर्मियों द्वारा दोनों को घटनास्थल ने निकाल कर अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गयी है. लोकपाल अरुणाभा कर व बीडीओ हरि उरांव दोनों को पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में मामूली चोट लगी है. घटना को लेकर बीडीओ हरि उरांव ने जानकरी देते हुए बताया कि योजनाओं की जांच के लिए शनिवार को चाईबासा लोकपाल अरुनाभा कर के साथ डिमबुली पंचायत गए थे.
इस दौरान जारिका टोला के पास नाला में बने वर्षों पुराने लकड़ी पुलिया पार करने के दौरान नीचे गिर गए. पुल से गिरने से दोनों को काफी मशक्कत के बाद प्रखंडकर्मियों के द्वारा निकाला गया. बीडीओ ने बताया कि जल्द ही ग्राम सभा कर जारिका टोला में पुलिया निर्माण के लिए कार्रवाई की जाएगी.
जांच में नहीं मिली कोई त्रुटि- लोकपालः मनरेगा योजनाओं की शिकायत मिलने से शनिवार को लोकपाल द्वारा मनोहरपुर के डिम्बुली पंचायत में मनरेगा योजनाओं की जांच किया गया. इस जांच में योजनाओं को सही पाया गया. लोकपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि योजनाओं का निरीक्षण के दौरान लाभुकों से बात किया गया. जिसमें लाभुकों ने बताया कि वो योजनाओ से संतुष्ट है. साथ ही लाभुकों ने भी कहा कि किसी प्रकार के उनके द्वारा शिकायत नहीं किए जाने की बात कही. साथ ही लोकपाल अरूनाभा कर ने योजनाओं को देखते हुए कहा कि लंबे समय से योजनाएं लंबित होने के कारण उन्होंने कनीय अभियंता मंगल सिंह सवैया और रोजगार सेवक अवधेश यादव को निदेश देते हुए काम में पारदर्शीता के साथ योजनाओं को जल्द पूर्ण करने को कहा गया.