चाईबासा: जिला कोर्ट के पास से सोनुआ थाना में पदस्थापित एएसआई को गिरफ्तार किया गया है. एएसआई घनश्याम दास को एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.
10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार
एएसआई घनश्याम दास ने सोनुवा थाना निवासी शकुंतला देवी से केस को कमजोर करने और चार्जशीट में मदद करने के नाम पर एक लाख रुपए घूस की मांग की थी. जिसमें 10 हजार रुपए पर राजी होने के बाद पैसा लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम का नेतृत्व एसीबी के डीएसपी अरविंद कुमार सिंह कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- निर्भया मामले में फांसी पर पलामू की महिलाओं ने कहा- देर आया फैसला, लेकिन खुशी है
ये था मामला
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीबी के डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सोनुवा थाना के देवादीर गांव निवासी शकुंतला पान ने एसीबी जमशेदपुर को लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी कि देवर राकेश दास के विरुद्ध पश्चिम सिंहभूम जिला के सोनुवा थाना में दुष्कर्म का कांड दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें- छात्रा को अगवा कर रात भर मिटाता रहा हवस, चढ़ा पुलिस के हत्थे
एक लाख रुपए रिश्वत की मांग
इस कांड के अनुसंधानकर्ता सोनुवा थाना के एएसआई घनश्याम दास ने केस कमजोर करने और चार्जशीट में मदद करने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जबकि शकुंतला पान रिश्वत नहीं देना चाहती थी.
जांच में सही पाया गया
उन्होंने कहा कि आवेदन के बाद लगाए गए आरोप के सत्यापन के लिए सत्यापनकर्ता एसीबी पीर मोहम्मद को सौंपा गया. इसके बाद जांच कर रहे अधिकारी ने अपने प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात को सही पाया.