चाईबासा: गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने तांतनगर थाना अंतर्गत झारखंड-उड़ीसा बॉर्डर से पशु तस्करी कर ले जा रहे 130 पशुओं को छापेमारी कर बरामद किया. साथ ही दस पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया, जबकि पांच अन्य पशु तस्कर फरार हो गए.
मिली जानकारी के अनुशार पशु तस्कर इन पशुओं को उड़ीसा के मयूरभंज जिला स्थित दुंदु नामक स्थान पर ले जा रहे थे. तत्पश्चात वे इन्हें ट्रक पर सवार कर पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और उड़ीसा के कई स्थानों के बूचड़खानों में भेजा करते थे. पशु तस्करों का एक अंतर्राज्यीय गिरोह है जिसमें चाईबासा जिले एवं उड़ीसा के मयूरभंज जिले के कई पशु तस्करों का विस्तृत संजाल पिछले कई वर्षों से कार्यरत हैं.
जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे ने बताया कि छापेमारी के दौरान 5 तस्कर जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए. जिनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस निरंतर उनके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि इन सभी पशुओं के साथ अत्यंत ही क्रूरता पूर्वक व्यवहार किया जाता था. अधिकांश पशुओं के शरीर पर गर्म लोहे का उपयोग करते हुए दागे गए विशेष चिन्ह के जख्म भी पाए गए हैं.
साथ ही साथ पशुओं को चिन्हित करने के लिए विभिन्न रंगों एवं प्रतीक चिन्हों का प्रयोग भी किया गया है जो गिरोह सरगना के स्वामित्व को प्रदर्शित करता है. इनमें से अधिकांश पशु बाजार से कृषि कार्य करने का बहाना बनाकर खरीदा गया है. साथ ही कई पशुओं को गिरोह के सदस्यों के द्वारा चुराया गया है.