रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को पीएम केयर्स फंड में मिली और खर्च की गई राशि का पूरा ब्यौरा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि देश की जनता को यह जानने का अधिकार है कि पीएम केयर्स फंड में कितनी राशि प्राप्त हुई और कितनी राशि खर्च की गई और झारखंड को कितनी सहायता पहुंचाई गई.
पीएम केयर्स फंड का सरकार दे ब्यौरा
जेपीसीसी अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौरान कई संगठनों, कंपनियों और लोगों ने खुले मन से पीएम केयर्स फंड में सहयोग राशि दान की. अब तक कितनी राशि प्राप्त हो चुकी है और इस राशि का उपयोग किन किन क्षेत्रों में किया गया. इसकी विस्तृत जानकारी मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि हजारों-करोड़ों रुपए की राशि पीएम केयर्स फंड में मिलने के बावजूद अब तक देशभर के विभिन्न हिस्सों में प्रवासी कामगारों को समुचित सहायता नहीं मिल पाई है. लोग पैदल, साइकिल और मालवाहक वाहनों के माध्यम से अपने घर की ओर लौटने के लिए मजबूर हैं.
और पढ़ें - देवघर: गरीबी और लाचारी ने ली एक की जान, कई दिनों से था बीमार
सोनिया के खिलाफ प्राथमिकी गलत परंपरा
रामेश्वर उरांव ने कहा कि जनता यह जानना चाहती है कि पीएम केयर्स फंड का किस तरह से उपयोग किया जा रहा है. इसका खुलासा होने से पीएम केयर्स में दान करने वाले दानदाताओं को भी संतोष होगा कि उनकी सहायता राशि का सही मायने में उपयोग हो पाया. साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से पीएम केयर्स फंड की उपयोगिता की ऑडिट को लेकर ट्वीट किए जाने पर केंद्र सरकार के इशारे पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी, जिसको गलत परंपरा की शुरुआत बताते हुए रामेश्वर ने कहा कि राजनीतिक दल की ओर से प्रश्न खड़ा करने पर अगर प्राथमिकी दर्ज होती है. तो यह लोकतंत्र पर हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.