ETV Bharat / state

रांची: HEC परिसर स्थित नेहरू पार्क का होगा कायाकल्प, CM ने दिए निर्देश - एचईसी परिसर स्थित नेहरू पार्क का सौदर्यीकरण का निर्देश सीएम ने दिया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को एचईसी परिसर स्थित नेहरू पार्क और पुलिस मुख्यालय का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नेहरू पार्क के दयनीय स्थिति को लेकर चिंता जताई. इसके साथ ही उन्होंने पार्क का सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

CM inspects Nehru Park and Police Headquarters in ranchi
CM inspects Nehru Park and Police Headquarters in ranchi
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 6:32 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को एचईसी परिसर स्थित नेहरू पार्क और पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण किया. नेहरू पार्क के जर्जर स्थिति को देखकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और उसे बेहतर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान अचानक मुख्यमंत्री पुलिस मुख्यालय भी गए, जहां वे अधिकारियों के साथ काफी देर तक विचार-विमर्श किया.

नेहरू पार्क का होगा सौंदर्यीकरण

नेहरू पार्क को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नेहरू पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. मेंटेनेंस के अभाव में पार्क की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. यहां झाड़ियां और घास-फूस उग आए हैं, जिसे साफ किया जाए, ताकि आमलोग इसका इस्तेमाल कर सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पार्क की पहचान एचईसी प्लांट के निर्माण के साथ जुड़ी है. ऐसे में इसकी साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण की दिशा में कदम उठाए गए हैं.

एक कैंपस में सभी सरकारी दफ्तरों को लाने पर जोर
नेहरू पार्क का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. जहां उन्होंने परिसर का जायजा लिया. मुख्यालय में अधिकारियों के साथ अनौपचारिक विचार-विमर्श में उन्होंने प्रोजेक्ट बिल्डिंग समेत सचिवालय के सभी बिल्डिंगों को एक कैंपस में लाने पर जोर दिया. इसके साथ ही इस कैंपस का एक मेन गेट के साथ सभी बिल्डिंगों के लिए कनेक्टिंग गेट भी होने चाहिए. मुख्यमंत्री ने एक कॉमन पार्किंग बनाने पर भी जोर दिया है. उन्होंने अधिकारियों को इससे संबंधित सभी विकल्पों पर बारीकी से विचार करने को कहा है, ताकि योजनाबद्ध तरीके से इसे तैयार करने के लिए इस ओर पहल की जा सके.

इसे भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: प्रोटोकॉल तोड़ने वाले उमंग सिंघार 5 दिवसीय दौरे को छोड़ दिल्ली रवाना

गोल चक्कर से पुलिस मुख्यालय तक का लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने एचईसी परिसर स्थित गोल चक्कर से पुलिस मुख्यालय तक जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पूरे परिसर की निगरानी की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि रोड के दोनों ओर जहां-तहां होर्डिंग्स लगे हुए हैं उन्हें हटाया जाए. इन होर्डिंग्स को लगाने के लिए जगह चिंहित किया जाए. मुख्यमंत्री यहां साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिए हैं. इस मौके पर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जरूरत के हिसाब से सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा.

मुख्य सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद
सीएम के अचानक विजिट के दौरान उनके साथ मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, स्पेशल ब्रांच के एडीजी मुरारी लाल मीणा, आईजी नवीन कुमार, आईजी प्रिया दुबे, आईजी साकेत कुमार सिंह और डीआईजी विजयलक्ष्मी भी मौजूद थे.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को एचईसी परिसर स्थित नेहरू पार्क और पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण किया. नेहरू पार्क के जर्जर स्थिति को देखकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और उसे बेहतर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान अचानक मुख्यमंत्री पुलिस मुख्यालय भी गए, जहां वे अधिकारियों के साथ काफी देर तक विचार-विमर्श किया.

नेहरू पार्क का होगा सौंदर्यीकरण

नेहरू पार्क को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नेहरू पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. मेंटेनेंस के अभाव में पार्क की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. यहां झाड़ियां और घास-फूस उग आए हैं, जिसे साफ किया जाए, ताकि आमलोग इसका इस्तेमाल कर सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पार्क की पहचान एचईसी प्लांट के निर्माण के साथ जुड़ी है. ऐसे में इसकी साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण की दिशा में कदम उठाए गए हैं.

एक कैंपस में सभी सरकारी दफ्तरों को लाने पर जोर
नेहरू पार्क का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. जहां उन्होंने परिसर का जायजा लिया. मुख्यालय में अधिकारियों के साथ अनौपचारिक विचार-विमर्श में उन्होंने प्रोजेक्ट बिल्डिंग समेत सचिवालय के सभी बिल्डिंगों को एक कैंपस में लाने पर जोर दिया. इसके साथ ही इस कैंपस का एक मेन गेट के साथ सभी बिल्डिंगों के लिए कनेक्टिंग गेट भी होने चाहिए. मुख्यमंत्री ने एक कॉमन पार्किंग बनाने पर भी जोर दिया है. उन्होंने अधिकारियों को इससे संबंधित सभी विकल्पों पर बारीकी से विचार करने को कहा है, ताकि योजनाबद्ध तरीके से इसे तैयार करने के लिए इस ओर पहल की जा सके.

इसे भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: प्रोटोकॉल तोड़ने वाले उमंग सिंघार 5 दिवसीय दौरे को छोड़ दिल्ली रवाना

गोल चक्कर से पुलिस मुख्यालय तक का लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने एचईसी परिसर स्थित गोल चक्कर से पुलिस मुख्यालय तक जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पूरे परिसर की निगरानी की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि रोड के दोनों ओर जहां-तहां होर्डिंग्स लगे हुए हैं उन्हें हटाया जाए. इन होर्डिंग्स को लगाने के लिए जगह चिंहित किया जाए. मुख्यमंत्री यहां साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिए हैं. इस मौके पर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जरूरत के हिसाब से सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा.

मुख्य सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद
सीएम के अचानक विजिट के दौरान उनके साथ मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, स्पेशल ब्रांच के एडीजी मुरारी लाल मीणा, आईजी नवीन कुमार, आईजी प्रिया दुबे, आईजी साकेत कुमार सिंह और डीआईजी विजयलक्ष्मी भी मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.