सिमडेगा: केंद्र सरकार के 8 साल पूरे हो गए हैं. इन 8 सालों की उपलब्धियों को बताने के लिए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता लोगों के बीच जा रहे हैं. सरकार के किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बता रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल आज सिमडेगा दौरे पर आ रहे हैं.
बता दें कि केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल आज सिमडेगा का दौरा करेंगे. वो यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 8 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पण के बारे में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं से बैठक कर संवाद भी करेंगे. पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को सरकार की योजना और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के बारे में निर्देश देंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सिमडेगा जिला को आकांक्षी जिला के रूप में चयनित किया गया है. सभी आकांक्षी जिलों का केंद्र सरकार के कैबिनेट स्तर के मंत्री दौरा कर विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. इसके तहत ही केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर सिमडेगा पहुंच रहे हैं.