सिमडेगा: भाजपा नेता महानंद साहु हत्याकांड में और दो शूटर को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तबरेज ने बताया की महानंद साहु हत्याकांड में छापेमारी के दौरान डीएसपी मुख्यालय सहदेव साव के नेतृत्व में पुलिस घटना में शामिल दो और शूटरों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्याकांड में थाॅमस लुगुन और विकास लुगुन नाम के अपराधियों को एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- हजारीबागः लालटेन विस्फोट की होगी फॉरेंसिक जांच, संयुक्त सचिव ने सैंपल लिया
वारदात पुलिस के थी चुनौती
पकड़े गए आरोपियों के पास से दो मोबाइल सेट और एक बाइक भी बरामद किया गया है. विगत दो दिसंबर को रेंगारिह थाना क्षेत्र के कोनपाला बाजार में दिन-दहाड़े भाजपा नेता महानंद साहु की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. घटना पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई थी. पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तबरेज ने मामले के खुलासे के लिए एक एसआईटी टीम गठित की थी.
जमीन विवाद को लेकर शुरू हुई, व्यावसायिक स्पर्धा
छानबीन के दौरान पुलिस को पता लगा कि जमीन विवाद को लेकर शुरू हुई व्यावसायिक स्पर्धा के कारण हत्या हुई थी. जिसके बाद शहर के सुन्नीलाल प्रसाद नाम के व्यवसायी ने अपने स्टाफ मंजीत बड़ाइक की मदद से प्रोफेशनल शूटर को दो लाख रूपये की सुपारी देकर महानंद साहु की हत्या करवाई थी. पुलिस ने सुन्नी लाल समेत पांच लोगों को विगत 29 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उसके बाद पुलिस इस कांड के अन्य अपराधियों की तलाश में थी.
आगे और गिरफ्तारी होने की संभावना
डाॅ शम्स तबरेज ने बताया कि इनमें से विकास लुगुन पहले भी बाइक चोरी मामले में जेल जा चुका है. पुलिस कप्तान ने कहा कि कांड का छानबीन जारी है. इसमें आगे कुछ और गिरफ्तारी हो सकती है.